लोकतंत्र के महापर्व पर पुलिस लाइन में दिख रहा है मेले सा नजारा

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 09:21 PM (IST)
लोकतंत्र के महापर्व पर पुलिस लाइन में दिख रहा है मेले सा नजारा

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : लोकतंत्र के महापर्व का समापन यहां 24 अप्रैल को होना है। इस पर्व के शांतिपूर्ण समापन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है और योजनाबद्ध तरीके से कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। पूरे जिले में स्वच्छ रूप से इस महापर्व का समापन हो जाय इसके लिए छोटे से लेकर बड़े लोगों को जिम्मेवारी सौंपी जा रही है।

पुलिस लाइन में विधानसभा वाइज पंडाल बनाए गए हैं। अलग-अलग विधानसभा में अलग-अलग बूथों पर मतदान कर्मियों को भेजने से लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए कमान काटा जा रहा है। यहां जिला बल से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों की भीड़ लगी हुई है। माइकिंग कर मतदान दल को बुलाकर कमान दिया जा रहा था। जबकि दूसरी ओर अ‌र्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ होम गार्ड के जवानों को भी बूथों पर भेजने के लिए कमान काटा जा रहा था। पुलिस लाइन में सुबह से देर रात तक दो दिनों से यह कार्य किया जा रहा है। वहीं वाहनों की भी लंबी कतार लगी हुई है। कमान लेने के साथ ही दिए गए वाहनों पर सवार होकर मतदान कर्मी मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होते रहे। दो दिनों से पुलिस लाइन में मेला सा नजारा है। नाश्ता चाय की कई दुकानें भी सज गई है। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है।

chat bot
आपका साथी