मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए अभियान चलाएगी रमंचा

By Edited By: Publish:Thu, 03 Oct 2013 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2013 08:40 PM (IST)
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए अभियान चलाएगी रमंचा

पूर्णिया, जागरण प्रतिनिधि : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रमंचा कार्यक्रम के जरिए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए एक अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए गुरूवार को स्थानीय एक होटल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को बताया गया कि रंमचा द्वारा किए जाने वाले कार्यो में क्या-क्या प्राथमिकताएं होगी।

रमंचा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यूनिसेफ के डा सेठी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रसव पूर्व देखभाल पैकेज, उच्च जोखिम गर्भावस्था पर नजर, बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन, उपकरण आदि आपूर्ति के संदर्भ में प्रसव केन्द्रों को सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। सभी प्रसव केन्द्रों पर नवजात शिशु देखभाल कार्नर के साथ-साथ जननी शिशु सुरक्षा एवं जननी सुरक्षा योजना का क्रियान्वयन प्रमुखता से कराने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा सघन नियमित टीकाकरण, डायरिया में ओआरएस और जिंक का प्रयोग, कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के लिए समुदाय आधारित कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन के बारे में अलग-अलग सुझाव देकर समझाया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सिविल सर्जन डा एसएन झा, समेत जिले के सभी चिकित्सा प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी