बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक की दीघा में गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर था विवाद

पटना के दीघा में गुरुवार की सुबह एक युवक को गोली मार दी गई। घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां शाम को उसने दम तोड़ दिया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 08:01 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 08:01 AM (IST)
बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक की दीघा में गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर था विवाद
बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक की दीघा में गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर था विवाद

पटना, जेएनएन। दीघा में बच्चों को स्कूल छोड़कर बाइक से लौट रहे जमीन कारोबारी 35 वर्षीय सुबोध कुमार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली गोली मारकर हत्या कर दी। घटना आर ब्लॉक दीघा रोड पर स्थित पेपर बोर्ड कॉलोनी के पास गुरुवार की सुबह आठ बजे की हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फरार हो गए।

सिर में लगी थी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम

युवक के सिर में गोली लगी थी। उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान देर शाम मौत हो गई।

पीछे से कनपटी में मारी गई थी गोली

दीघा के पोल्सन मोड़ स्थित पाटीपुल निवासी सुबोध कुमार उर्फ सुबोध राय करीब साढ़े सात बजे बाइक से बेटा और बेटी को दीघा के हार्टमैन स्कूल पहुंचाकर लौट रहे थे। वह जैसे ही आर-ब्लॉक दीघा रोड में बगीचे के पास पहुंचे, बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें पीछे से कनपटी में गोली मार दी। इससे वह सड़क किनारे बन रहे नाले के पास जा गिरे। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। परिजन आए तब दी गई पुलिस को सूचना नाले के पास गिरे युवक के सिर से खून बहता रहा मगर किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। किसी तरह यह बात दीघा के पोल्सन रोड स्थित युवक के घर पहुंची। वहां से जब परिजन दौड़े हुए पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में दीघा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को मौके से एक खोखा मिला। चचेरे भाई ने घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया।

उपचार के दौरान सिर से निकली एक गोली

सुबोध जमीन खरीद बिक्री का काम करता है। उनके साथ एक पार्टनर भी रहता है। सुबोध के पिता शंभू राय भी घटना की खबर सुनने के बाद बेसुध हो गए। पत्नी बिंदु भी पीएमसीएच में बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। सुबोध की दो बेटी और दो बेटे हैं। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान गोली तो निकाल दी थी, लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई। अंतत: शाम करीब छह बजे उनकी मौत हो गई।

जमीन विवाद में हत्या का शक

पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि सुबोध के साथ उनका पार्टनर भी जमीन के कारोबार से जुड़ा है। सूत्रों की मानें तो उनका या पार्टनर का किसी तीसरे से जमीन का विवाद चल रहा था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

भूमि विवाद में भी हो सकती है हत्या

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वारदात के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। भूमि विवाद भी इसमें से एक है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी