पटना में 2776.16 करोड़ रुपये की लागत से 44 परियोजनाओं पर होगा काम

पटना नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए 2776.16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए निगम ने रूपरेखा तैयार कर ली है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:40 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:40 AM (IST)
पटना में 2776.16 करोड़ रुपये की लागत से 44 परियोजनाओं पर होगा काम
पटना में 2776.16 करोड़ रुपये की लागत से 44 परियोजनाओं पर होगा काम

पटना, जेएनएन। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) ने नगर निगम क्षेत्र में परियोजनाओं का काम करने के लिए विभागीय समन्वय समिति का गठन किया है। मालूम हो कि शहर में पीएससीएल के द्वारा पेयजल, सीवरेज, नाला, सड़क, परिवहन, ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन, शिक्षा, सुरक्षा समेत विभिन्न सामाजिक एवं आधारभूत संरचना संबंधी परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

नगर निगम क्षेत्र में ही राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों भी अलग-अलग परियोजनाओं पर काम कर रही हैं। ऐसी स्थिति में विभागीय समन्वय समिति परियोजनाओं की ओवरलैपिंग रोकने और लोगों की सहूलियत का ख्याल करने का काम करेगी। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के तहत 2776.16 करोड़ रुपये की लागत से 44 परियोजनाओं पर काम होना है, जिसमें से 14 परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है।

विभिन्न विभागों को भेजा गया है प्रस्ताव

सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने के लिए पीएससीएल के द्वारा विभागीय समन्वय समिति का प्रस्ताव तैयार कर विभिन्न विभागों एवं निगमों को भेजा गया है। पीएससीएल ने गृह विभाग, पथ निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना मेट्रो कॉर्पोरेशन, गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, परिवहन विभाग, सूचना एवं प्राद्योगिकी विभाग, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, भारत संचार लिमिटेड, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दानापुर रेल मंडल को प्रस्ताव भेजकर समिति के लिए एक नोडल पदाधिकारी अथवा अभियंता को नामित करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी