बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन गायब करने वालीं मां-बेटी पकड़ी गई

कंकड़बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत 90 फीट सड़क पर ऑटो में सवार मां-बेटी ने मिलकर बुजुग महिला की चेन उड़ा ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 01:38 AM (IST)
बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन गायब करने वालीं मां-बेटी पकड़ी गई
बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन गायब करने वालीं मां-बेटी पकड़ी गई

पटना । कंकड़बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत 90 फीट सड़क पर ऑटो में सवार मां-बेटी ने मिलकर बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन गायब कर दी। हालांकि पुलिस की तत्परता से चेन बरामद हो गई। मां -बेटी भी पकड़े गए। घटना शुक्रवार की है। जानकारी के मुताबिक छपरा की रहने वाली महिला शंकुतला देवी अपने पति के साथ शुक्रवार को मीठापुर स्टैंड बस से उतरी थीं। इसके बाद वे 90 फीट से आगे दक्षिणी गोलंबर के पास रहने वाले अपने बेटे के यहां जाने के लिए ऑटो पर बैठी थीं। उनके बैठने के बाद एक महिला अपनी बेटी के साथ उसी ऑटो में उनके बगल में आकर बैठ गई। ऑटो जब कुछ दूर आगे बढ़ी तो बेटी बुजुर्ग महिला के पैर पर चढ़ गई। जिससे वे दर्द से कराहने लगी। इतने में मां ने उनके गले से चेन उड़ा ली। जब महिला को गले से चेन गायब होने का आभास हुआ तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। इस बीच गश्ती में तैनात कंकड़बाग थाने की पुलिस भी महिला की शोर सुनकर ऑटो के पास पहुंच गई। महिला पुलिस जब मां-बेटी की तलाशी लेने के लिए आगे बढ़ी तो मां ने चेन को अपने पैर से नीचे दबा दिया। पुलिस ने जब उसे ऑटो से उरतने को कहा तो वह ऑटो में ही उसकी तलाशी लेने की बात कहने लगी। पुलिस ने उसे ऑटो से उतारा तो उसके पैर के नीचे से शकुंतला देवी की चेन मिली। पुलिस ने मां -बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मां ने अपना नाम मीरा देवी और बेटी का आरती कुमारी बताया। पहले तो उसने पुलिस को चकमा देने के लिए फुलवारी और खगौल रेलवे स्टेशन के पास रहने की बात बताई लेकिन पुलिस जब दोनों को लेकर वहां पहुंची तो उसका ठिकाना नहीं मिला। इसके बाद उसने खुद को गोरखपुर के नौसर की रहने वाली बतायी। पुलिस गोरखपुर पुलिस से संपर्क कर उसके बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी