वाराणसी से पटना भेजी गई सवा दो लाख की शराब व बीयर बरामद

पटना। शारदा ट्रेवल्स की बस से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पटना भेजी गई सवा दो लाख रुपये की शराब

By Edited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 02:04 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 02:06 AM (IST)
वाराणसी से पटना भेजी गई सवा दो लाख की शराब व बीयर बरामद
वाराणसी से पटना भेजी गई सवा दो लाख की शराब व बीयर बरामद
पटना। शारदा ट्रेवल्स की बस से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पटना भेजी गई सवा दो लाख रुपये की शराब और बीयर को जक्कनपुर थाने की पुलिस जब्त कर ली। यह कार्रवाई शनिवार की सुबह मीठापुर बस स्टैंड में की गई। पुलिस ने लाउडस्पीकर से उद्घोषणा कर बस के चालक और खलासी को बुलाया, लेकिन वे फरार हो गए। मौके से एक कुली को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि चालक और खलासी का भागना संदेह उत्पन्न करता है। बस स्टैंड की अच्छी तरह से तलाशी ली गई पर वहां कोई रिसीवर नहीं मिला। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। दरअसल, औषधि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वाराणसी से शारदा ट्रेवल्स की बस (यूपी65ईटी-4832) से प्रतिबंधित कफ सीरप आ रही है। औषधि विभाग की टीम मीठापुर बस स्टैंड में मुस्तैद थी। बस से सवारियों के उतरने के बाद एक कुली डिक्की से कार्टन निकालकर रख रहा था। तभी टीम ने छापा मारा। कार्टन खोलने पर शराब मिली। इसके बाद जक्कनपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब के कार्टन जब्त कर लिए। कार्टन पर बकायदा शराब कंपनी का लोगो और नाम प्रिंट था। पुलिस के अनुसार, 120 केन बीयर और 8 पीएम तथा ऑफिसर्स च्वॉइस के 672 ट्रेटा पैक जब्त किए गए। जब्त शराब और बीयर की कीमत खुले बाजार में दो लाख 13 हजार 600 रुपये बताई जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी