जब अखाड़े में कूद पड़े बिहार के शिक्षा मंत्री और थाम ली लाठी... फोटो हो रही वायरल...

बिहार में लाठी थामना कोई बड़ी बात नहीं है। कभी भी और कोई भी लाठी थाम सकता है। इसी कड़ी में बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी मंगलवार को अचानक लाठी थाम ली।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 10:14 PM (IST)
जब अखाड़े में कूद पड़े बिहार के शिक्षा मंत्री और थाम ली लाठी... फोटो हो रही वायरल...
जब अखाड़े में कूद पड़े बिहार के शिक्षा मंत्री और थाम ली लाठी... फोटो हो रही वायरल...

जहानाबाद, जेएनएन। बिहार में लाठी थामना कोई बड़ी बात नहीं है। कभी भी और कोई भी लाठी थाम सकता है। लेकिन इन सबसे इतर सीएम नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन वर्मा ने अचानक लाठी थाम ली और वे करतब दिखाने लगे। फिर क्‍या था, वहां मौजूद भीड़ भी उनका उत्‍साह बढ़ाने में पीछे नहीं रही। उनके करतब दिखाते लाठी वाली फोटो काफी वायरल भी हो रही है। 

दरअसल मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकला हुआ था। अखाड़े में कुछ लोग लाठी तो कुछ तलवार से करतब दिखा रहे थे। राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा भी अचानक देखने के लिए वहां पहुंच गए। अकीदतमंदों के करतब देख उनका भी मन डोल गया। वे खुद को रोक नहीं सके और अखाड़े में कूद गए और उन्‍होंने लाठी थाम ली। मंत्री ने उम्र के इस पड़ाव में लाठी से जो करतब दिखाए, उससे लोग हैरान रह गए। 

जानकार बताते हैं कि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा हर वर्ष अपने पैतृक गांव सुगांव में आयोजित मुहर्रम के अखाड़े में शिरकत करते हैं। सो, वे मंगलवार को वहां पहुंच गए। यहां के बाद वे बबूलबना कर्बला के मैदान भी गए और वहां भी लाठी के करतब दिखाए और नगाड़े पर थाप लगाई।

मंत्री कृष्‍णनंदन वर्मा ने बताया कि हमारे गांव में हिंदू -मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग रहते हैं। बचपन से देखता आ रहा हूं कि हर आयोजन में दोनों धर्मावलंबी एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। बचपन से मैं अखाड़े का हिस्सा रहा हूं। जब भी इस तरह का आयोजन होता है, इसमें शामिल होने से खुद को रोक नहीं पाता हूं।

chat bot
आपका साथी