Valentines Day लजीज व्यंजनों के साथ म्यूजिक नाइट, जानें पटना में आज क्या है खास

प्यार के दिन की खुमारी पटना में सुबह से दिखने लगी है। जश्न के आगे दिन छोटा न पड़े इसके लिए पटना के पार्क सुबह से ही गुलजार दिखने लगे हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:41 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:41 AM (IST)
Valentines Day लजीज व्यंजनों के साथ म्यूजिक नाइट, जानें पटना में आज क्या है खास
Valentines Day लजीज व्यंजनों के साथ म्यूजिक नाइट, जानें पटना में आज क्या है खास

पटना, जेएनएन। आज दिन प्यार का है। वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन। इस मौसम में युवा तो युवा, बुजुर्ग भी अपने अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाने की तैयारी कर चुके हैं। शहर पूरी तरह से तैयार है और मौसम मेहरबान। कोई उपहार और फूलों से अपने दोस्त को खुश करने की तैयारी में है तो कोई सरप्राइज प्लान कर रहा है। कपल्स के इस पल को यादगार बनाने के लिए राजधानी के कई होटल और रेस्त्रं तैयार हैं। कहीं कपल्स के लिए दो घंटे का स्पेशल डे प्लान किया गया है तो कहीं कैंडल लाइट डिनर के साथ पलों को यादगार बनाने की तैयारी है।

होटल मौर्या में करें कैंडल लाइट डिनर

इस बार होटल मौर्या में वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए रोमांटिक लाइव म्यूजिक के साथ ही कैंडल लाइट डिनर की भी व्यवस्था है। इस खास दिन को ध्यान में रखते हुए रेस्त्रं को रोमांटिक अंदाज में सजाया गया है।

होटल एवीआर में दो घंटे सिर्फ कपल्स इंट्री

वेलेंटाइन डे के मौके पर होटल एवीआर में कपल्स के लिए माहौल को रोमांटिक बनाने की पूरी तैयारी है। यहां शाम 4 बजे से 6 बजे तक कपल आवर्स का नाम दिया गया है। इस दौरान सिर्फ कपल्स की इंट्री होगी और साथ ही कॉम्बो ऑफर भी दिया जाएगा और साथ ही कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

होटल गार्गी ग्रैंड में अप टाउन थीम पर होगी पार्टी

होटल गार्गी ग्रैंड में वैलेटाइन डे को खास बनाते हुए कपल्स के बीच टाउन ग्रिल थीम का प्रोग्राम रखा जाएगा। इसमें कपल्स टेबल सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं। लेजर लाइट और डीजे के दमदार गानों पर भी थिरक सकते हैं। साथ ही कई सारे कपल्स फन गेम का भी आनंद ले सकते हैं।

सुरक्षा के लिए पुलिस भी रहेगी तैनात

14 फरवरी को कई कपल्स अपनी शाम को यादगार बनाने के लिए होटल अमलफाई ग्रैंड का रूख कर सकते हैं। यहां रोमांटिक अंदाज में हॉल को सजाया गया है। इसमें कपल्स लजीज व्यंजनों के साथ ही म्यूजिक नाइट का भी मजा ले सकते हैं। कुम्हरार पार्क में जुटेंगे वैलेंटाइन मनाने वाले कपल्समोहब्बत की हवा के झोंके व फिजा में इश्क की खुमारी के बीच गुरुवार को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा। सिटी के अधिकतर प्रेमी युगल कुम्हरार पार्क में जुटते हैं। इस दौरान सामाजिक परिवेश के मुताबिक मर्यादा न टूटे, इसके लिए पुलिस तथा पार्क कर्मियों ने डंडा दिखाने की भी तैयारी की है।

नाव से करें सैर

वेलेंटाइन डे पर कुम्हरार पार्क के कर्मचारी सुबह से ही पार्क की सफाई कर 9 बजे से पर्यटकों के आने का विशेष इंतजार है। यहां सुबह से ही भीड़ जुटने लगी है। वहीं गायघाट में पीपा पुल और अन्य घाटों पर नाव से रेत के टिले पर पहुंचे प्रेमी युगल वेलेंटाइन डे पर गंगा की सैर कर प्यार का लुत्फ उठा सकते हैं। नाविकों ने बताया कि 200 रुपये प्रति जोड़ा लेकर गंगा की रेत पर लाने ले जाने की जवाबदेही निभाएंगे।

chat bot
आपका साथी