Result Scam: कोर्ट में बेटी से लिपटकर रो पड़ी ऊषा, बेचैनी में लालकेश्वर करते रहे कंघी

वाराणसी से गिरफ्तार कर लाए गए बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी ऊषा सिन्हा कोर्ट में पेशी के दौरान बेचैन रहे। ऊषा कोर्ट में आई बेटी से लिपटकर रो पड़ी।

By Pramod PandeyEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2016 01:51 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 06:24 PM (IST)
Result Scam: कोर्ट में बेटी से लिपटकर रो पड़ी ऊषा, बेचैनी में लालकेश्वर करते रहे कंघी

पटना [वेब डेस्क ]। रिजल्ट घोटाले मे मुख्य आरोपी के रूप में चिह्नित बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी पूर्व विधायक कोर्ट में पेशी के दौरान बेचैनी में दिखे। पेशी के दौरान अदालत में मिलने पहुंची बेटी को देखते ही उषा सिन्हा की आंखों में आंसू आ गए। वे बेटी के गले मिलकर फफक कर रो पड़ीं। बेटी भी अपने आंसू नहीं रोक पाई। दोनों काफी देर तक गले मिलकर रोते रहे।

एएसपी राकेश कुमार ने दोनों को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर अलग किया। इस दौरान अदालत परिसर का माहौल थोड़ा भावुक रहा।

पढ़ेंः Result Scam: बिना ट्रांजिट रिमांड पटना लाए गए उषा-लालकेश्वर, कोर्ट में हुई पेशी

उधर बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के चेहरे का तनाव साफ दिख रहा था। बेचैनी के माहौल में वे बराबर कंघी करते रहे। उनके चेहरे के भाव देखकर लग रहा था कि वे अदालत में मौजूद चेहरों से खुद को बचाना चाह रहे थे। मायूसी और तनाव छिपाने की कवायद में ही लगातार कंघी कर खुद को फ्रेश दिखाने की कोशिश करते रहे लेकिन इसके बावजूद इनके चेहरे का तनाव साफ दिख रहा था।

बीपी बढ़ने की शिकायत पर डाक्टरों ने की जांच

उधर अदालत से जैसे ही जमानत याचिका खारिज किए जाने की जानकारी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर को हुई, उनके चेहरे का रंग उड़ गया। बीपी बढ़ने की शिकायत के बाद डाक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान लालकेश्वर तनावग्रस्त दिख रहे थे।

पढ़ेंः OMG! 14 साल के नाबालिग प्रेमी संग रंगे हाथो पकड़ी गई दो बच्चों की मां

chat bot
आपका साथी