प्याज हुआ महंगा तो RJD-Congress ने किया अनोखा विरोध, देखें VIDEO

प्याज की बढ़ती कीमत का विरोध जताने का राजद-कांग्रेस ने नायाब तरीका निकाला। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विधायक-पार्षद प्याज की माला पहन पहुंचे। खबर के साथ देखें वीडियो भी।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 11:33 PM (IST)
प्याज हुआ महंगा तो RJD-Congress ने किया अनोखा विरोध, देखें VIDEO
प्याज हुआ महंगा तो RJD-Congress ने किया अनोखा विरोध, देखें VIDEO

पटना, जेएनएन। प्याज महंगा क्या हुआ बिहार के विपक्ष के विधायकों व पार्षदों ने इसका विरोध करने का नायाब तरीका निकाला। राजद विधायक शिवचंद्र राम तो तीन किलो प्याज की माला पहनकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंच गये। उन्हें इस तरह की माला पहनकर आया देख तमाम पत्रकार और वीडियोग्राफर उनकी तरफ दौड़कर पहुंच गए। उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमत से आमजन के दुख को बयान किया। इसके अलावा कांग्रेस के पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, राजद सदस्‍य सुबोध कुमार, राधाचरण सेठ और दिलीप रय भी गले में प्‍याज की माला पहने पहुंचे।  

राजद विधायक शिवचंद्र राम ने प्याज की बढ़ती कीमत पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि माला पहनकर विधानसभा जाएंगे तभी ना मुख्यमंत्री जी देखेंगे और हम बताएंगे कि किस तरह प्याज की बढ़ी कीमत से आमजन को परेशानी हो रही है? वहीं, बिहार विधान परिषद के बाहर भी विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया और विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी सदस्यों ने राजद विधायक की तरह प्याज की माला पहन रखी थी। 

प्याज़ हुआ महंगा तो इस तरह बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहुंचे rjd विधायक, क्या कहा.... देखिये video#bihar #biharassemblysession #onionrate #rjdmla pic.twitter.com/bjt8WlpnL3

— kajal lall (@lallkajal) November 27, 2019

दरअसल, प्रदेश स्तर पर प्याज की बढ़ती कीमतों ने अब विपक्ष को विरोध का नया मुद्दा दे दिया है। बुधवार को विधानसभा की तरह विधान परिषद में भी प्याज का मसला उठा। परिषद की कार्यवाही शुरू होने के पूर्व सदन के बाहर कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद मिश्रा, राजद सदस्य सुबोध कुमार, रणविजय सिंह, राधाचरण सेठ और दिलीप राय गले में प्याज की माला पहन सरकार का विरोध करते नजर आए। यहां प्रेमचंद मिश्रा ने मीडिया से कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई से परेशान है, अब प्याज भी लोगों की पहुंच से बाहर हो गई है। सुबोध कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता बढ़ते अपराध के बीच अब प्याज के आंसू रोने को मजबूर हो गई है। 

सदन के बाहर का प्रदर्शन परिषद के अंदर भी उठा। यहां भी कुछ सदस्य प्याज की माला के साथ नजर आए। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कार्यकारी सभापति ने सुबोध कुमार को टोकते हुए कहा अब फोटो वगैरह हो चुकी है, माला बाहर भिजवा दीजिए। तब प्याज की यह माला नेताओं के गले से उतरी और सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।

गौरतलब है कि पटना ही नहीं, पूरे बिहार में प्याज की कीमत 80 से 90 रुपये किलो है। हालांकि, पटना समेत अन्य जिलों में भी बिस्कोमान ने सस्ते प्याज की बिक्री शुरू कर दी है। पटना के कई इलाकों में प्रशासन की ओर से सस्ते प्याज के काउंटर भी लगाये गये हैं, जहां प्याज 35 रुपए किलो बेचा जा रहा है।

इधर, विपक्ष के हंगामे के कारण विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधानसभा की कार्यवाही सिर्फ आठ मिनट चली। विपक्षी दलों के हंगामे के बाद 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष नियमानुसार काम नहीं करना चाहता है। विपक्ष का काम अंदर- बाहर बस हंगामा करना है। सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देने में सक्षम है। 

chat bot
आपका साथी