UGC-NET Exam : नेट के लिए दो मार्च तक ऑनलाइन आवेदन, मई में परीक्षा भी ऑनलाइन

यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2020 के लिए एनटीए ने अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि दो मार्च 2021 है। दो मई से सात मई एवं 10 मई से 12 मई 14 एवं 17 मई 2021 को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 06:14 AM (IST)
UGC-NET Exam : नेट के लिए दो मार्च तक ऑनलाइन आवेदन, मई में परीक्षा भी ऑनलाइन
यूजीसी-नेट के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जागरण संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, दिसंबर 2020 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। अभ्यर्थी दो मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट एनटीए.एनआइसी.इन पर कर सकते हैं। जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं सहायक प्राध्यापक के लिए अभ्यर्थी यूजीसी-नेट की परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए एनटीए की ओर से दो मई से सात मई एवं 10 मई से 12 मई, 14 एवं 17 मई 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो पालियों में दो पेपर की परीक्षा होगी। पहली पाली में 100 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगी। द्वितीय पेपर में 200 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

ऑनलाइन होगी परीक्षा : एनटीए के अनुसार परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी। अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन भरे गए आवेदन के लिए तीन मार्च तक भुगतान कर सकते हैं।

कोरोना के चलते 2020 की परीक्षा में हुई थी परेशानी : कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 की लगभग सभी परीक्षाओं में परेशानी हुई थी। कई परीक्षाओं के समय में कई महीने का अंतर आ चुका है। अब धीरे-धीर इन परीक्षाओं को निर्धारित समय पर लेने की व्यवस्था बनाई जा रही है। एनटीए की ओर से हर वर्ष दो बार यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पास होने वाले जेआरएफ अभ्यर्थी विभिन्न कॉलेजों में अपनी रिसर्च फेलोशिप करते हैं। जबकि नेट पास अभ्यर्थी सहायक प्राध्यापक के लिए आवेदन करते हैं।

chat bot
आपका साथी