पटनाः धनरुआ में जमीनी विवाद में दो महिलाओं को मारी गोली, खुसरूपुर में हत्या कर लटकाया शव

पटना के धनरुआ में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में दो महिलाओं को गोली लग गई। खुसरूपुर में अधेड़ की लाश पेड़ से लटकती मिली है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 10:59 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 10:59 AM (IST)
पटनाः धनरुआ में जमीनी विवाद में दो महिलाओं को मारी गोली, खुसरूपुर में हत्या कर लटकाया शव
पटनाः धनरुआ में जमीनी विवाद में दो महिलाओं को मारी गोली, खुसरूपुर में हत्या कर लटकाया शव

पटना, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान अपराध पर लगा लगाम सोमवार की सुबह से फिर सुर्खियों में आ गया। पटना के धनरुआ में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों ओर से की गई फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लग गई। घायल महिलाओं को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं खुसरूपुर में सोमवार की सुबह अधेड़ की लाश पेड़ से लटकती मिली है। बताया जाता है कि उसकी हत्या कर पेड़ से शव लटका दिया गया, ताकि अपराधियों की पहचान न उजागर हो सके।  

पट्टेदारों के बीच काफी समय से चल रहा था विवाद

धनरुआ के मोहम्मदपुर गांव में सोमवार की सुबह लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद में दो पट्टेदार आमने-सामने हो गए। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। बात-बात मारपीट में बदल गई। फायरिंग की जाने लगी। दो ओर से की गई गोलीबारी की चपेट दोनों पक्ष की एक-एक महिला आ गईं। घायलों को उनके स्वजनों ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है। एक महिला के सिर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर धनरुआ थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है। अबतक किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है। जानकारी मिलने के बाद से पुलिस पूछताछ में जुटी है। अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

खुसरूपुर थाना क्षेत्र के धनराजटोला के पास सोमवार की सुबह एक अधेड़ की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली। शव चादर के टुकड़े से बांधा गया था। ऐसा प्रतीत होता होता है कि अधेड़ की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से टांग दिया गया। सूचना पर खुसरूपुर थाने की पुलिस मामले की पड़ताल करने पहुंच गई है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। 

chat bot
आपका साथी