राजधानी में 24 घंटे के अंदर लूट की दो बड़ी वारदातें, पांच लाख रुपये ले उड़े बेखौफ बदमाश Patna News

राजधानी में शनिवार की देर रात और रविवार की सुबह हुई घटना में पांच लाख रुपये लूट लिए गए। पेट्रोल पंप और व्यवसायी के साथ वारदात हुई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 01:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 01:21 PM (IST)
राजधानी में 24 घंटे के अंदर लूट की दो बड़ी वारदातें, पांच लाख रुपये ले उड़े बेखौफ बदमाश Patna News
राजधानी में 24 घंटे के अंदर लूट की दो बड़ी वारदातें, पांच लाख रुपये ले उड़े बेखौफ बदमाश Patna News

पटना, जेएनएन। नए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के कार्यभार संभालते ही बिहार की राजधआनी पटना में लूट की बड़ी वारदात हुई है। राजधानी में शनिवार की देर रात और रविवार की सुबह हुई घटना में पांच लाख रुपये लूट लिए गए। शनिवार की रात दीघा में पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपये तो रविवार को कदमकुआं थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े कारोबारी से साढ़े चार लाख रुपये की लूट हुई है। दोनों वारदातों को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है। लूट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

दीघा में देर रात पेट्रोल पंप से 50 हजार की लूट

दीघा में शनिवार की देर रात करीब एक बजे भाग्य नारायण श्री पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाश आ धमके। इस दौरान हथियार दिखाकर उन्होंने 50 हजार रुपये लूट लिए। रात एक बजे बाइक सवार दो बदमाश आए और नोजल मैन को पिस्टल दिखाकर बैग में रखे रुपये लूट लिए। जब तक कर्मी शोर मचाता, अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। दीघा थाने की पुलिस पेट्रोल पंप और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। देर रात हुई घटना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन कर आरोपितों की ललाश में जुटी है।

कदमकुआं में दिनदहाड़े साढ़े चार लाख की लूट

लूट की दूसरी बड़ी वारदात कदमकुआं थाना क्षेत्र में हुई। यहां अपराधियों ने रविवार की सुबह पुलिस-प्रशासन को धत्ता बताते हुए व्यवसायी से दिनदहाड़े साढे चार लाख रुपये लूट लिए। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। दो बड़ी वारदातों से पटना में सनसनी फैल गई है।

chat bot
आपका साथी