सिक्किम और नागालैंड की लॉटरी बेचने वाले दो गिरफ्तार

राजधानी पुलिस ने सोमवार को लॉटरी का अवैध धंधा करने वाले दो युवकों को दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 07:07 PM (IST)
सिक्किम और नागालैंड की लॉटरी बेचने वाले दो गिरफ्तार
सिक्किम और नागालैंड की लॉटरी बेचने वाले दो गिरफ्तार

पटना । राजधानी पुलिस ने सोमवार को लॉटरी का अवैध धंधा करने वाले दो युवकों को दबोच लिया। उनकी गिरफ्तारी सचिवालय थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास से हुई। आरोपितों की पहचान अनिसाबाद निवासी जॉनीलाल और जक्कनपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर ने बताया कि जॉनीलाल का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

दरअसल, सचिवालय डीएसपी को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर लॉटरी का टिकट बेच रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष अजित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने रेकी शुरू कर दी। इसी क्रम में जानकारी मिली कि दो संदिग्ध युवक बैग में लॉटरी का टिकट लेकर ग्राहक ढूंढ रहे हैं। दोनों को हिरासत में लेकर थाने पर लाया गया और पूछताछ शुरू की गई। उनके बैग से पुलिस ने भारी मात्रा में सिक्किम और नागालैंड के लॉटरी के टिकट बरामद किए। इसमें पांच रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक के टिकट हैं। जीत की अधिकतम रकम पांच करोड़ रुपये तक थी। ये लोगों को दावा करते थे कि जीत की राशि लेने के लिए उन्हें उन राज्यों में जाना होगा, जहां का टिकट उन्होंने खरीदा है। जॉनीलाल और सुनील की तलाशी लेने पर 23 हजार रुपये नकद और मोबाइल भी बरामद हुए। पता लगाया जा रहा है कि इनके तार और कितने राज्यों से जुड़े हैं। साथ ही उनकी तरह कितने लोग अवैध लॉटरी का व्यापार कर रहे हैं। इन सवालों के जवाब ढूंढने के लिए दोनों आरोपितों के मोबाइल को खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी