बिहार के छपरा में बिजली जाने से परेशान कर्मचारी का टोटका, ट्रांसफार्मर पर शराब चढ़ाता वीडियो वायरल

छपरा जिले से एक अजब मामला सामने आया है। बिजली के लिए शहर में ट्रांसफार्मर पर शराब चढ़ाने का टोटका करने का एक मामला सामने आया है।शहर में बिजली के ट्रांसफार्मर पर बिजली जलाने के लिए शराब चढ़ाने का एक वीडियो वायरल हुआ है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:54 AM (IST)
बिहार के छपरा में बिजली जाने से परेशान कर्मचारी का टोटका, ट्रांसफार्मर पर शराब चढ़ाता वीडियो वायरल
बिहार के छपरा में ट्रांसफार्मर पर शराब चढ़ाता कर्मचारी।

जागरण सवादाता, छपरा : बिहार में शराबबंदी है। इसके इस्तेमाल पर कानून बना है और सजा का भी प्रविधान है। राज्य में रोज मामले सामने आने पर कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसे में छपरा जिले से एक अजब मामला सामने आया है। बिजली के लिए शहर में ट्रांसफार्मर पर शराब चढ़ाने का टोटका करने का एक मामला सामने आया है। शहर में बिजली के ट्रांसफार्मर पर बिजली जलाने के लिए शराब चढ़ाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सलेमपुर पोखरा के पास का है। इसमें बिजली विभाग का एक कर्मचारी ट्रांसफार्मर की अगरबत्ती से पूजा करते और फिर शराब चढ़ाते दिख रहा है। इस अंधविश्वास को लेकर गांव में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। 

बार बार बिजली कटने से परेशान थे इलाके के लोग

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से इलाके में बिजली बार-बार कट जा रही थी। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी समस्या बनी हुई थी। अगरबत्ती, फूल, लड्डू भी चढ़ाए गए, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इसके बाद टोटके के तौर पर बिजली विभाग के मिस्त्री ने शराब जैसी कोई चीज चढ़ाई तो बिजली आ गई। वीडियो में दिख रहा है कि एक बिजली मिस्त्री ट्रांसफार्मर की पोल पर चढ़कर एक बोतल लिया है, जिसमें शराब के रंग का कुछ तरल पदार्थ दिख रहा है।

कर्मचारी ने चढ़ाया फूल और माला

बता दें बिहार में कोयला संकट के कारण बिजली की समस्या आ रही है। राज्य के कई शहरों में लाइट जाने की कम्पलेंट मिल रही है। पटना से लेकर सभी बड़े शहरों के लोग परेशान हैं। ऐसी ही समस्या छपरा में आई तो कर्मचारी टोटका करने लगा। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। कर्मचारी फूल और माला चढ़ाने के बाद शराब डाल रहा है। मानना है कि इससे लाइट आ जाती है। इस अंधविश्वास को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी