Top Patna News Of The Day यहां पढ़ें पटना यूनिट की टॉप खबरें

बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट के नजदीक राधाकृष्ण कॉलोनी के पास इंडियन ऑयल की पाइप लाइन लीकेज हो गई। इससे सैकड़ों लीटर डीजल सड़क पर बह गया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 03:33 PM (IST)
Top Patna News Of The Day यहां पढ़ें पटना यूनिट की टॉप खबरें
Top Patna News Of The Day यहां पढ़ें पटना यूनिट की टॉप खबरें

Top Patna News, 18 February Patna News, Top Patna News of the day, पटना की प्रमुख खबरें, पटना की टॉप खबरें।

पटनाः सड़क हादसों में दो की मौत

पटना, जेएनएन। राजधानी में मंगलवार की सुबह सड़क हादसों ने दो लोगों की जान ले ली। मनेर के महादेवस्थान में बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि खुसरुपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के नजदीक हुए एक हादसे में एक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बाबा भोलेनाथ के गाड़ीवान बनेंगे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

रवि शंकर शुक्ला, हाजीपुर। ऐतिहासिक बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव की भव्य बारात मंदिर परिसर से निकलती है। शिव बारात करीब पांच किलोमीटर का सफर तय कर हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम पहुंचती है, जहां भव्य समारोह का आयोजन कर शिव बारात में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है। इस शिव बारात के आकर्षण का केंद्र होंगे बाबा भोलेनाथ को गाड़ी पर सवार कर खुद गाड़ीवान की भूमिका निभाने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय।

गोपालगंज में चोरों का आतंक

गोपालगंज, जेएनएन। जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से वाहन चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों की सक्रियता के आगे नगर थाने की पुलिस लाचार सी बन गई है। वाहन चोरों का पता नहीं लगा पाने से अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग उंगली उठाने लगे हैं। चोर किसी न किसी इलाके में हर दिन में वाहन उड़ा ले जा रहे हैं। सरकारी कर्मियों तक वाहन चोरों के निशाने पर हैं।

पाइप लाइन लीक होने से तेज की मची लूट

पटना, जेएनएन। बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट के नजदीक राधाकृष्ण कॉलोनी के पास मंगलवार की सुबह नाला निर्माण के दौरान इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन लीक हो गई। इससे सड़क पर ही डीजल बहने लगा। इंडियन अॉयल की बरौनी-कानपुर पाइप लीक होने से हड़कंप मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस व कंपनी के अधिकारियों ने पाइप लाइन से तेल की आपूर्ति रोक दी। सड़क के किनारे तेल बहाव रोकने के लिए अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया। काफी देर बाद इलाके को घेर कर पाइपलाइन को दुरुस्त कर लिया गया। बताया जाता है कि इस दौरान सैकड़ों लीटर तेल बह गया।

chat bot
आपका साथी