कल चार घंटे जेपी सेतु और पीपापुल गायघाट पर बंद रहेगा परिचालन

मानव श्रृंखला के दौरान रविवार सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक जेपी सेतु और पीपापुल बंद रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 01:38 AM (IST)
कल चार घंटे जेपी सेतु और पीपापुल गायघाट पर बंद रहेगा परिचालन
कल चार घंटे जेपी सेतु और पीपापुल गायघाट पर बंद रहेगा परिचालन

पटना। मानव श्रृंखला के दौरान रविवार सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक जेपी सेतु और पीपापुल गायघाट पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। अशोक राजपथ पर दीदारगंज से दानापुर तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे अन्य कई प्रमुख मार्गो पर परिचालन पर रोक लगा दी गई है।

जिस मार्ग पर मानव श्रृंखला होगी और डिवाइडर नहीं होगा, उस मार्ग पर भी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगा। शनिवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक महाबलीपुर से ट्रक या बड़े व्यवसायिक वाहनों की नो इंट्री रहेगी। दस घंटे तक पटना की ओर नहीं आ सकेंगे बड़े वाहन: रविवार की सुबह छह बजे से दोपहर ढाई बजे यातायात सामान्य होने तक मोकामा, टोल प्लाजा, गांधी सेतु, नदौल, कादीरगंज, दनियावा, हरनौत एवं कोईलवर से पटना की ओर आने वाले ट्रकों या बड़े व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। कोईलवर से पटना की ओर आने वाले ट्रक बिहटा चौक से रानी तालाब की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। पालीगंज से पटना की ओर आने वाले ट्रकों को भी इसी ओर डायवर्ट किया जाएगा। निजी और छोटी गाड़ियों का होगा परिचालन: मानव श्रृंखला के दौरान वैसे मार्ग जिस पर डिवाइडर होगा, उसके विपरीत मार्ग से निजी और छोटी गाड़ियों का परिचालन चालू रहेगा। जिस मार्ग पर मानव श्रृंखला नहीं होगी उसपर परिचालन यथावत रहेगा। इन मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन

-अशोक राजपथ पर दीदारगंज से दानापुर तक

-सिपारा से पुनपुन होते हुए मसौढ़ी तक

-अनिसाबाद से एम्स तक उत्तरी फ्लैंक में

-एम्स से नौबतपुर, बिक्रम बाजार होते हुए पालीगंज में महाबलीपुर तक

-सगुना मोड़ से नेउरा होते बिहटा तक और सगुना से मनेर होते बिहटा तक

-मोकामा से बख्तियारपुर बाजार होते फतुहा बाजार से दीदारगंज तक

-पुनाईचक मोड़ से ईको पार्क होते हुए बीपी मंडल गोलंबर से चिड़ियाघर गेट नंबर दो तक

-जीरोमाईल पर मानव श्रृंखला के समय यातायात को रोका जाएगा वैकल्पिक के तौर पर ये मार्ग रहेंगे शुरू:

-न्यू बाईपास में टोल प्लाजा से बेउर मोड़ तक यातायात सामान्य रहेगा।

- जीरोमाइल से मसौढ़ी मोड़ तक वाहनों का परिचालन धीमी गति से होगा।

-अशोक राजपथ पर वैकल्पिक मार्ग सुदर्शन एवं बारी पथ होगा।

-जेपी सेतु एवं पीपापुल का वैकल्पिक मार्ग महात्मा गांधी सेतु होगा।

-पुरानी बाईपास में दक्षिणी फ्लैंक में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन होगा।

-चिड़ियाघर गेट नंबर दो से चितकोहरा गोलंबर तक पश्चिमी में एवं चितकोहरा गोलंबर से अनिसाबाद गोलंबर तक दक्षिणी फ्लैंक में वाहनों का परिचालन होगा।

-बिहटा से पटना आने वाले वाहन रानी तालाब, बिक्रम से नहर रोड होते आ सकते हैं

-मसौढ़ी से पितमास होते हुए नौबतपुर से कैनाल रोड होकर वाहनों का परिचालन होगा।

पार्किंग व्यवस्था : वीआइपी वाहनों का प्रवेश गांधी मैदान गेट नंबर दस से होगा और बाएं निर्धारित वार्किंग स्थल पर गाड़ियां पार्क की जाएंगी।

-पासधारक वाहन: पासधारक वाहनों का प्रवेश गांधी मैदान गेट नंबर दस से होगा और गांधी मैदान के अंदर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन लगाना होगा

-स्कूल वाहन: स्कूली वाहनों को ज्ञान भवन के सामने खाली जगह पर पार्क कराया जाएगा

-ओबी वैन: मीडिया या ओबी वैन का प्रवेश गांधी मैदान गेट नंबर 12 से होगा और निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों को लगाना होगा

chat bot
आपका साथी