पटना में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में फतुहा के तीन समेत पांच की मौत

पटना में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गुरुवार को पांच की मौत हो गई। हादसे पालीगंज दनियावां और फतुहा में हुए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 05:04 PM (IST)
पटना में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में फतुहा के तीन समेत पांच की मौत
पटना में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में फतुहा के तीन समेत पांच की मौत

पटना, जेएनएन। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। फतुहा के नदी थानाक्षेत्र के मौजीपुर गांव में देवी स्थान के पास हादसे में एक युवक की मौत हो गई। साथ ही फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा-दनियावां एनएच पर नयका रोड के समीप दुर्घटना में दो बाइक सवारों ने अपनी जान गंवा दी। दनियावां एनएच-30ए पर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर के पास नवादा पुलिस के बोलेरो और पथ निर्माण विभाग की स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक आरक्षी की मौत हो गई। वहीं रानीतालाब पालीगंज मुख्यपथ पर गुरुवार की सुबह पैपुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मासूम बालक को कुचल दिया।  

मुख्यपथ को जामकर किया हंगामा

पालीगंज: थाना के रानीतालाब पालीगंज मुख्यपथ पर गुरुवार की सुबह पैपुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मासूम बालक को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान छोटे मांझी के 10 वर्षीय पुत्र तीजू मांझी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग एवं ट्रैक्टर चालक पर कारवाई को लेकर करीब दो घंटे तक सड़क जामकर दी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पालीगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा लेकिन लोग नारेबाजी करने लगे।बताया जाता है कि पैपुरा गांव निवासी छोटे मांझी का 10 वर्षीय पुत्र तीजू मांझी गुरुवार की सुबह साइकिल लेकर रोड के किनारे खड़ा था। तभी विपरित दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने चालक पर कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर रानीतालाब-पालीगंज मुख्यपथ को जामकर दिया और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पालीगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने चाहा। जिस पर ग्रामीण भड़क गए। बाद में स्वजन खुद ही बेटे को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। घटना के बाद स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल था। 

chat bot
आपका साथी