वैशाली में इस बार 6042 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

वैशाली जिले में इस वार 6042 सर्विस वोटर बनाए गए हैं। ऐसे वोटर पोस्टल बैलेट के जरिये अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 03:43 PM (IST)
वैशाली में इस बार 6042 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान
वैशाली में इस बार 6042 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

हाजीपुर, जेएनएन। वैशाली जिले में इस वार 6042 सर्विस वोटर बनाए गए हैं। ऐसे वोटर पोस्टल बैलेट के जरिये अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि सर्विस वोटर्स के लिए इनवैलप (लिफाफा) भेज दिया गया है। उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सभी सर्विस वोटर्स को पोस्टल बैलेट पेपर भेज दिया जाएगा।

डीएम ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में लगाए जाने वाले अफसरों एवं कर्मियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए इडीसी यानी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से ऐसे कर्मी जहां ड्यूटी पर तैनात होंगे, वहीं पर वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं, सवाल के जवाब में डीएम ने कहा हाजीपुर मंडल कारा में कैद विचाराधीन कैदी पोस्टल बैलेट के जरिये ही मतदान करेंगे।

जिले में विधानसभा क्षेत्र में सर्विस वोटर

हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र

विधानसभा    सर्विस वोटर

हाजीपुर        780

लालगंज        913

महुआ           359

राजापाकर    1050

राघोपुर       1259

महनार        1008

वैशाली सामान्य लोकसभा क्षेत्र

विधानसभा    सर्विस वोटर

वैशाली          458

उजियारपुर सामान्य लोकसभा क्षेत्र

विधानसभा    सर्विस वोटर

पातेपुर          215 

chat bot
आपका साथी