बड़ा शातिर निकला नालंदा का ये छोटू, दिल्‍ली-मुंबई के कोरोना पीड़तों की सांसों के नाम पर की ठगी

कोरोना आपदा के समय Oxygen Cylinder के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना दिल्‍ली पुलिस के कब्‍जे में आ गया। नालंदा जिले की पुलिस के सहयोग से उसे एक रिश्‍तेदार के घर से दबोचा गया। वह कई लोगों को चूना लगा चुका है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 12:58 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 12:58 PM (IST)
बड़ा शातिर निकला नालंदा का ये छोटू, दिल्‍ली-मुंबई के कोरोना पीड़तों की सांसों के नाम पर की ठगी
आक्‍सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक फोटो

बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। एक ओर लोग कोरोना महामारी  (Corona Pandemic) की विपदा झेल रहे थे तो दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जो आपदा के असुर की तरह काम कर रहे थे। ऐसे ही एक व्‍यक्ति को पुलिस ने दबोचा है। मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव निवासी छोटू चौधरी नाम के इस ठग को नालंदा पुलिस ने सारे थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गाव से पकड़ा है। वह अपने एक रिश्‍तेदार के यहां छिपा था। छोटू चौधरी दिल्ली, एनसीआर व मुम्बई के लोगों से आक्सीजन सिलिंडर (Oxygen Cylinders) के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपित है। उसके गिरोह के अन्‍य सदस्‍य भी पकड़े गए हैं। उन्‍हें दिल्‍ली पुलिस अपने साथ ले गई है। 

दिल्‍ली साइबर सेल की टीम ने दबोचा 

डीएसपी डाॅ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि दिल्ली साइबर सेल की टीम व नालंदा पुलिस के सहयोग से छोटू चौधरी की गिरफ्तारी संभव हो पाई है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि छोटू चौधरी गिरोह ने आक्सीजन सिलेंडर के नाम पर मजबूर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी। कई लोगों को अपना शिकार बना लिया। इसकी शिकायत मिलने के बाद दिल्‍ली पुलिस हरकत में आई। जब जांच-पड़ताल शुरू की तो सरगना का तार नालंदा जिले का मिला। इसके बाद रणनीति बनाकर पुलिस ने इन्‍हें दबोचा है। 

कई दिनों तक नालंदा में कैंप करती रही पुलिस 

छोटू चौधरी की तलाश में दिल्ली पुलिस कई दिनों तक नालंदा में कैंंप करती रही। अब तक की कार्रवाई में दिल्ली व नालंदा पुलिस ने छोटू चौधरी गैंग के छह बदमाशों को पकड़ा ह। सभी को अपने साथ दिल्ली ले गई है। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार थाना क्षेत्र के नरसलीगंज निवासी मिथिलेश कुमार,शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय निवासी पंकज कुमार,दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपर निवासी दीपक कुमार, बिहार थाना क्षेत्र के महलपर निवासी श्रवण माली, कतरीसराय निवासी दीपक कुमार व राजेश कुमार शामिल है।

chat bot
आपका साथी