राजधानी में चोरों आतंक, अब IPS विकास वैभव के घर में की चोरी

राजधानी में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। चोर अब आम और खास किसी घर को नहीं बख्श रहे हैं। ताजा घटना अाइपीएस विकास वैभव के घर की है जहां चोरों ने आउटहाउस में चोरी की है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 03:24 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 10:20 PM (IST)
राजधानी में चोरों आतंक, अब IPS विकास वैभव के घर में की चोरी
राजधानी में चोरों आतंक, अब IPS विकास वैभव के घर में की चोरी

पटना [जेएनएन]। राजधानी में चोरों का मनोबल अब इतना बढ़ गया है कि उन्होंने अब आमलोगों के साथ ही खास लोगों के घरों पर भी धावा बोलना शुरू कर दिया है। खास में भी अब उन्होंने आइपीएस के घर को अपना निशाना बनाया है। 

ताजा घटना शास्त्रीनगर इलाके की है जहां चोरों ने बिहार के सीनियर आईपीएस अधिकारी और डीआईजी विकास वैभव के घर में चोरी की है। चोरों ने आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों के बैरक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बैरक में रखे बैग से पैसे समेत कई समान उड़ा लिए।

यह भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- सदन में महिला विधान पार्षद से छेड़खानी पर चुप क्यों है बीजेपी

घटना की खबर मिलते ही शास्त्रीनगर थाने में पुलिस कर्मियों के बीच खलबली मच गयी। फिलहाल पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे है। डीआईजी विकास वैभव का आवास उस इलाके में जहां सूबे के तमाम आईएएस और आईपीएस अधिकारी रहते हैं।

वैभव के बंगले के भीतर घुसे चोरों ने आउटहाउस को खंगाल डाला। यह आउटहाउस स्टाफ के रहने के लिए बना है। सुबह होने पर विकास वैभव को चोरों के उत्पात की आहट लगी तो उन्होंने इसकी खबर शास्त्रीनगर थाने को दी।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने पत्नी से छेडख़ानी के आरोप में पार्टी के एमएलसी को पीटा

chat bot
आपका साथी