Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार 25 February को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकी शुरुआत पटना आर्ट कॉलेज में योगाभ्यास से होगी। इसके बाद पीएमसीएच का 96वां फाउंडेशन डे कार्यक्रम आयोजित होगा। जानें आज शहर में क्या खास होगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:32 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी
बिहार की राजधानी का पटना जंक्शन। जागरण आर्काइव।
पटना, जेएनएन। पटना में गुरुवार 25 February को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकी शुरुआत पटना आर्ट कॉलेज में योगाभ्यास से होगी। इसके बाद पीएमसीएच का वां फाउंडेशन डे कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए योजना का शिलान्यास बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। पहले चरण का यह कार्य वर्ष 2022 में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी को तेजी से कार्य करने को कहा गया है। योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से किसी चीज की कमी नहींं होगी। मुख्यमंत्री स्वयं इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे है। स्थापना समारोह में पद्मश्री डॉ. एसएन आर्या, पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. एसएन सिन्हा, प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी, डॉ. कुमार अरुण, सिविल सर्जन डॉ. विभा रानी सिंह आदि सम्मलित हुए। जानें आज शहर में क्या खास होगा। 

पटना में आज के कार्यक्रम

-पटना आर्ट कॉलेज में योगसभा का आयोजन, कॉलेज परिसर में सुबह 10:00 बजे 

-पीएमसीएच का 96वां फाउंडेशन डे कार्यक्रम, कॉलेज परिसर में सुबह 10:30 बजे 

-ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ के आह्वान पर विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन, सुबह 11:30 बजे 

-अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से विश्वकर्मा अवतरण दिवस समारोह, लल्लू भवन, भद्रघाट, पटना सिटी में सुबह 11:30 बजे 

-पुस्तक पाटलिपुत्र का विमोचन, विकास भवन, सचिवालय में दोपहर 1:30 बजे 

-दैनिक जागरण यूथ क्ल्ब की ओर से बजट पर परिचर्चा, जागरण कार्यालय में दोपहर 3:30 बजे 

chat bot
आपका साथी