किसान का बेटा बना आइआइटियन

पटना। जेईई एडवांस की परीक्षा में 2121 रैंक हासिल करने वाले राहुल कुमार के पिता मुनी राय कि

By Edited By: Publish:Mon, 13 Jun 2016 01:17 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jun 2016 01:17 AM (IST)
किसान का बेटा बना आइआइटियन

पटना। जेईई एडवांस की परीक्षा में 2121 रैंक हासिल करने वाले राहुल कुमार के पिता मुनी राय किसान हैं। राहुल मूल रूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। राहुल का कहना है दृढ़ इच्छाशक्ति से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। राहुल का कहना है कि भौतिक के क्षेत्र में अनुसंधान करना जीवन का लक्ष्य है।

----------

प्रणव करेगा सीएस की पढ़ाई

एडवांस की परीक्षा में देशभर में 383 रैंक हासिल करने वाले प्रणव भगत का कहना है कि वह कंप्यूटर साइंस से बी टेक करना चाहता है। उसके पिता समीर कुमार भगत बिजनेसमैन हैं। माता राधा भगत गृहिणी है। जेईई मेन में उसे 280 अंक मिले हैं।

-----------

सही तरीके से तैयारी पर मिलेगी सफलता

पुष्पम आनंद आइआइटी दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनिय¨रग करना चाहता है। उसके पिता अंगेश कुमार सिंह बैंककर्मी हैं। उसकी माता किरण कुमारी गृहिणी हैं। उसे 259 रैंक हासिल हुई है। ओबीसी में उसकी रैंकिंग 33 है। पुष्पम ने सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है। पुष्पम का कहना है कि सही तरीके से तैयारी की जाए तो निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी।

chat bot
आपका साथी