एनआइटी के मॉडल से दवा की पहुंच होगी सहज

एनआइटी के मॉडल से दवा की पहुंच होगी सहज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 01:10 AM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:31 AM (IST)
एनआइटी के मॉडल से दवा की पहुंच होगी सहज
एनआइटी के मॉडल से दवा की पहुंच होगी सहज

पटना। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) पटना में रविवार को आइडियाथॉन का आयोजन हैकस्लैश डेवलपमेंट क्लब ने किया। इसमें छात्रों ने सामाजिक व दैनिक दुश्वारियों को कम और सहजता से पूरा करने के लिए कई मॉडल प्रस्तुत किए। एनआइटी पटना के साथ-साथ कोलकाता तथा कई नामचीन संस्थानों के छात्र कार्यक्रम में अपना आइडिया मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। सेमिनार में हनसीस स्टार्टअप के संस्थापक शशाक, स्कॉलरली के फाउंडर द्धड्डठ्ठह्यद्बह्य (स्टार्टअप ) मौजूद रहे। स्कॉलरली (स्टार्टअप) के फाउंडर आशुतोष सिंह, क्लब के एडवाइजर अर्णव वत्स और इंशा नदीम ने स्टार्टअप की बारीकियों और दुश्वारियों के साथ-साथ रोजगार सृजन तथा रोजगार की विधाओं से छात्रों को अवगत कराया।

कोलकाता के इकोस्मार्ट को प्रथम स्थान

छात्रों के बीच स्टार्टअप आइडिया पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों की टीम ने लगभग दो दर्जन स्टार्टअप मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें पेपर बैग बनाने की सुगम तकनीक के मॉडल 'इकोस्मार्ट' को प्रथम स्थान मिला। टीम कोलकाता से पहुंची थी। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: एनआइटी पटना की मेडिसर्व और पौरपाफ टीम रही। मेडिसर्व की टीम ने दवाइयों को मरीज तक सहजता से पहुंचाने तथा पौरपाफ ने कौन सा सामान घर में किस जगह पर अच्छा लगेगा, इसे मोबाइल पर देखने के मॉडल को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन एनआइटी के छह छात्रों की टीम ने किया। इसमें कुमार हर्ष, पार्थ शर्मा, अनुष्का चंदेल, गरिमा सिंह, राज कोठारी, रक्षिता जैन शामिल थीं। डॉ. कुमार अभिषेक ने टीम को निर्देशित किया। डीन प्रो. प्रकाश चंद्रा ने छात्रों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

- - - - - - - - - -

chat bot
आपका साथी