एडवांस इन्कम टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख है 15 मार्च, बाद में लगेगा ब्‍याज

अग्रिम आयकर की अंतिम किस्त जमा के लिए 15 मार्च तक का समय शेष है। 16 मार्च से टैक्स जमा करने पर ब्याज देना पड़ेगा।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 14 Mar 2018 09:16 PM (IST)
एडवांस इन्कम टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख है 15 मार्च, बाद में लगेगा ब्‍याज
एडवांस इन्कम टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख है 15 मार्च, बाद में लगेगा ब्‍याज

पटना [जेएनएन]। अग्रिम आयकर की अंतिम किस्त जमा के लिए 15 मार्च तक का समय शेष है। 16 मार्च से टैक्स जमा करने पर ब्याज देना पड़ेगा। बकाया टैक्स के भुगतान में जितना देरी करेंगे, ब्याज की राशि बढ़ती जाएगी।

आयकर विभाग राजधानी सहित प्रदेश भर में समय सीमा में अग्रिम टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार बिहार में निर्माण उद्योग के क्षेत्र से टैक्स भुगतान का फ्लो कम हुआ है।

आयकर विभाग ने अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त के लिए 15 दिसंबर तक मोहलत दी थी ताकि ब्याज से लोग बच सकें। अंतिम किस्त के लिए मियाद बढऩे की कोई गुंजाइश नहीं बन रही है। आयकर विभाग उद्योग और व्यापार जगत के लोगों को समय पर अग्रिम टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित कर रहा है।

प्रदेश में सीमेंट, सरिया, भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्र के कारोबार से कम टैक्स आने का आकलन किया जा रहा है। आयकर विभाग कई स्रोत से डाटा एकत्र कर रहा है। कर वंचना की गुंजाइश नहीं के बराबर है इसलिए खुद से पहल कर समय पर टैक्स भुगतान करने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी