Republic Day 2020: झांकियों में दिखी ताड़ वृक्षों के साथ मधुबनी पेंटिंग की महत्ता, देखें तस्‍वीरें

गणतंत्र दिवस के मौके पर आधी आबादी अपनी कलाकृतियों में मधुबनी पेंटिंग के जरिए गणतंत्र की महत्ता बताई तो उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान ने ताड़ के पेड़ को दिखाया।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 03:25 PM (IST)
Republic Day 2020: झांकियों में दिखी ताड़ वृक्षों के साथ मधुबनी पेंटिंग की महत्ता, देखें तस्‍वीरें
Republic Day 2020: झांकियों में दिखी ताड़ वृक्षों के साथ मधुबनी पेंटिंग की महत्ता, देखें तस्‍वीरें

पटना, जेएनएन। गणतंत्र दिवस के मौके पर आधी आबादी अपनी कलाकृतियों में मधुबनी पेंटिंग के जरिए गणतंत्र की महत्ता बताई तो उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर से ताड़ के पेड़ पर आधारित उद्योग नीरा की झांकी दिखाई गई। इसमें ताड़ के वृक्षों की महत्ता और उसके लाभ को झांकी के बारे में लोगों को दिखाया गया। दो दर्जन से अधिक झांकियों में बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी को प्रथम स्थान मिला। वहीं, उद्योग विभाग के उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की झांकी को दूसरा तथा स्वास्थ्य विभाग की झांकी तीसरा स्‍थान मिला। वहीं, बेस्ट परेड अवार्ड प्रोफेशनल कैटेगरी बीआरसी दानापुर और नन प्रोफेशनल में एनसीसी एयरविंग को, बेस्ट टर्न आउट अवार्ड प्रोफेशनल में एसटीएफ और नन प्रोफेशनल में एनसीसी आर्मी गर्ल तथा बेस्ट प्लाटून कमांडर अवार्ड प्रोफेशनल में आइटीबीपी और नन प्रोफेशनल में भारतीय स्काउट गाइड को दिया गया। 

 

इसके अलावा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी स्मार्टफोन की लत छोड़कर किताब से नाता जोडऩे की तरफ ध्यान आकृष्ट करायी। वहीं, परिवहन विभाग की झांकी सड़क नियम के पालन करने वालों को खुशहाल और नियम नहीं पालन करने वालों के दुर्घटना के बाद की स्थिति की जानकारी दी। गांधी मैदान में प्रदर्शित होने वाली झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 15 फीट थी। 

झांकियों की प्रमुख तस्‍वीरें : सभी फोटो मृत्‍युंजय मानी की

 

chat bot
आपका साथी