बिहार में थम रहा कोरोना की तीसरी लहर का कहर, 36 जिलों में संक्रमितों की संख्‍या सौ से भी कम

करीब 22 दिन बाद प्रदेश में मिले 1034 नए कोरोना संक्रमित। कम जांच का भी रहा दिख असर बीते 24 घंटे में 82 हजार के करीब हुए टेस्ट। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.26 जबकि पटना की संक्रमण दर हुई 4.70 प्रतिशत। मौत के आंकड़े में भी बड़ी गिरावट

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 08:25 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 11:35 AM (IST)
बिहार में थम रहा कोरोना की तीसरी लहर का कहर, 36 जिलों में संक्रमितों की संख्‍या सौ से भी कम
बिहार में कोरोनावायरस के मामले में आ रही कमी। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले घटकर तकरीबन 22 दिन बाद एक हजार के करीब पहुंच गए हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में अन्य दिनों की अपेक्षा कोविड टेस्ट भी कम हुए हैं। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में पांच जनवरी से संक्रमण के नए मामले एक हजार के पार हुए थे। उस दिन राज्य में 1659 नए संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 24 घंटे के अंदर राज्य में 82108 सैंपल की जांच की गई जिसमें कुल 1034 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।

पटना में भी कम हुए संक्रमण के नए मामले

विभाग के अनुसार पटना जिले में भी संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। पटना जिले में आज 134 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही पटना की संक्रमण दर अब 4.70 प्रतिशत हो गई है। पटना के बाद समस्तीपुर ही एक मात्र जिला है जहां 109 संक्रमित मिले। शेष 36 जिलों में नए केस सौ से कम हो गए हैं। संक्रमण दर के मामले में पटना दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर मुंगेर है जहां संक्रमण दर 6.26 जबकि समस्तीपुर की संक्रमण दर 3.95 प्रतिशत है। 

तीसरी लहर में अब तक सौ की गई जान

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा 100 के पार हो गया है। पिछले 48 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है। इसमें गुरुवार को हुई एक मौत भी शामिल है। विभाग के अनुसार तीसरी लहर में कुल मौत का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया है। पहली, दूसरी और तीसरी लहर मिलाकर अब तक 12205 लोगों की जान जा चुकी है। 

24 घंटे में 3308 हुए कोरोना से स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में पूर्व से कोरोना संक्रमित रहे 3308 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना की स्वस्थ दर 97.25 प्रतिशत हो गई है। स्वस्थ होने वालों की बड़ी संख्या की वजह से प्रदेश में कोरोना के कुल 10321 सक्रिय मामले रह गए हैं। सर्वाधिक कोरोना सक्रिय मरीज पटना जिले में हैं। यहां इनकी संख्या 1330 है। 

कुछ प्रमुख जिले में मिले संक्रमित और संक्रमण दर : (संक्रमण दर के आंकड़े प्रतिशत में) - पटना - 134 - 4.79 समस्तीपुर - 109 - 3.95 मुंगेर - 28 - 6.26 भोजपुर - 72 - 2.38 गोपालगंज - 40 - 2.68 मधुबनी - 40 - 2.65 पूर्णिया - 53 - 1.63  सहरसा - 74 - 2.95

chat bot
आपका साथी