IAS KK Pathak: आइएएस केके पाठक के वीडियो पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव केके पाठक के वायरल वीडियो पर सरकार सख्त हो गई है। उक्त वीडियो में पाठक की अभद्र भाषा पर अब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Publish:Sat, 04 Feb 2023 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Feb 2023 10:31 PM (IST)
IAS KK Pathak: आइएएस केके पाठक के वीडियो पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं
IAS KK Pathak: आइएएस केके पाठक के वीडियो पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं

राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव केके पाठक के वायरल वीडियो पर सरकार सख्त हो गई है। उक्त वीडियो में केके पाठक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से शनिवार को पत्रकारों ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मालूम हो कि इस प्रकरण पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि इस मामले को मुख्य सचिव स्वयं देख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने केके पाठक के पहले वीडियो को देखा है। उसमें उनकी भाषा ठीक नहीं। दूसरे वीडियो को उन्होंने नहीं देखा है।

वहीं, ऊर्जा ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम से लौटते समय पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उप मुख्यमंत्री ने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के वक्तव्य से महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उनकी बयानबाजी से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने वाला। बेफिक्र अंदाज में उन्होंने कहा कि उनको छोड़िए, क्यों चिंता कर रहे हैं। बिहार के लोगों की विशेषता यह है कि वे राजनीतिक तौर पर काफी जागरूक होते हैं। सब कुछ समझते हैं लोग।

तेजस्वी ने कहा कि हमें इस मसले पर कोई सफाई देने की आवश्यकता नहीं। किसी के आरोप का उत्तर हम अपने काम से देते हैं। महागठबंधन की सरकार और हमारे दल ने काम किया है। इसलिए कोई कुछ बोल ले उससे कोई फर्क थोड़े पड़ता है।

chat bot
आपका साथी