CM नीतीश को तेजस्वी का जवाब, मैदान में उतरने से पहले तय नहीं होती हार

सीएम नीतीश कुमार कहा कि विपक्ष ने मीरा कुमार को हारने के लिए राष्‍ट्रपति प्रत्‍याशी बनाया है। इसके जवाब में डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव कहा कि मैदान में उतरने से हार नहीं मानी जाती।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 09:15 PM (IST)
CM नीतीश को तेजस्वी का जवाब, मैदान में उतरने से पहले तय नहीं होती हार
CM नीतीश को तेजस्वी का जवाब, मैदान में उतरने से पहले तय नहीं होती हार

पटना [जेएनएन]। सीएम नीतीश कुमार ने राष्‍ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार की उम्‍मीदवारी को विपक्ष की बड़ी भूल बताया तो विपक्ष की तरफ से जवाब देने के लिए उनके डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ही मैदान में उतर पड़े। तेजस्‍वी ने कहा कि मैदान में उतरने से पहले हार नहीं मानी जाती।

विदित हो कि शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी के बाद मीडिया से मुखातिब सीएम नीतीश कुंमार उन्‍होंने कहा था कि मीरा कुमार को हारने के लिए उम्‍मीदवार बनाया गया है। नीतीश ने दुहराया कि वे भाजपा के राष्‍ट्रपति प्रत्‍याशी रामनाथ कोविंद के साथ हैं। यह उनका सोचा-समझा फैसला है।

यह भी पढ़ें: CM नीतीश की विपक्ष को खरी-खरी, मीरा को हराने के लिए बनाया राष्‍ट्रपति प्रत्‍याशी

इसके बाद जवाब में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र व डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने कहा कि विपक्ष ने जीत के लिए प्रत्‍याशी खड़ा किया है। मैदान में उतरने से ही हार तय नहीं होती। उन्‍होंने तंज कसा, 'हम हार-जीत के लिए विचारधारा से समझौता नहीं करते।'

इसके पहले गुरुवार शाम व शुक्रवार की सुबह लालू प्रसाद ने भी नीतीश के फैसले को 'ऐतिहासिक भूल' बताया था।

यह भी पढ़ें: लालू के इफ्तार में राष्‍ट्रपति चुनाव का तनाव, नजरें चुराते दिखे लालू-नीतीश

chat bot
आपका साथी