तेज प्रताप का CM नीतीश पर निशाना: ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको चाचा ने ठगा नहीं

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया। उन्‍होंने क्‍या कहा, जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 08:53 PM (IST)
तेज प्रताप का CM नीतीश पर निशाना: ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको चाचा ने ठगा नहीं
तेज प्रताप का CM नीतीश पर निशाना: ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको चाचा ने ठगा नहीं
नालंदा [जेएनएन]। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में ही गरीबों का हाल-बेहाल है। पलटू राम चाचा ने केवल बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को तरजीह दी है। गरीब-गुरबों तथा फुटपाथी दुकानदारों को दरकिनार कर दिया है। केंद्र की भगवा और पलटू राम की राज्य सरकार में किसी का भला नहीं हो रहा है। चाचा कहते हैं कि बिहार में बहार है लेकिन यहां तो गुंडों-हत्यारों व अपराधियों की ही मौज है। चाचा का कोई ऐसा सगा नहीं, जिसको उन्होंने ठगा नहीं।

तेज प्रताप मंगलवार को राजगीर में बोल रहे थे। तेज प्रताप ने कहा कि आरएसएस के खिलाफ डीएसएस (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) बनाकर हम देश में धर्मनिरपेक्षता का संदेश प्रसारित करने के लिए कमर कस चुके हैं।

ममता बनर्जी के धरने पर बैठने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति के संवैधानिक अधिकार के तहत हर किसी को अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन, धरना व आंदोलन करने का हक है।

chat bot
आपका साथी