तेजप्रताप ने कहा, अस्पतालों की हालत चिंताजनक, होगा सुधार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के सरकारी अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक है। मरीजों का समय पर इलाज नहीं हो पाता, समय पर दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 12:59 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 04:57 PM (IST)
तेजप्रताप ने कहा, अस्पतालों की हालत चिंताजनक, होगा सुधार

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के सरकारी अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक है। मरीजों का समय पर इलाज नहीं हो पाता, समय पर दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

मीडिया से बातचीत में आज तेजप्रताप ने कहा कि वे पूरे राज्य के सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे। अस्पताल के मरीजों से बातचीत करेंगे और उनकी परेशानियों को जानकर निदान के उपाय भी करेंगे। मरीजों का सही इलाज और समय पर दवा उपलब्ध कराना उनके विभाग की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी जिससे उन्हें कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी