पटना जिले में शिक्षक बहाली का कार्यक्रम घोषित, जान लें किस विषय के लिए कब होगी काउंसलिंग

Patna Teacher Recruitment शिक्षा विभाग के निर्देश पर पटना जिले में आगामी 22 जनवरी से शिक्षक नियोजन प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए राजधानी के विभिन्न स्कूलों में काउंसलिंग स्थल बनाया गया है। यहां आप विषयवार काउंसलिंग की तारीख जान सकेंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 08:46 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 08:46 AM (IST)
पटना जिले में शिक्षक बहाली का कार्यक्रम घोषित, जान लें किस विषय के लिए कब होगी काउंसलिंग
Teacher Recruitment in Patna: पटना में शिक्षक नियोजन का कार्यक्रम जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Patna Teacher Recruitment Schedule: शिक्षा विभाग के निर्देश पर पटना जिले में आगामी 22 जनवरी से शिक्षक नियोजन प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए राजधानी के विभिन्न स्कूलों में काउंसलिंग स्थल बनाया गया है। पटना जिले में सबसे पहले मसौढ़ी प्रखंड में शिक्षकों का नियोजन होगा। जिला शिक्षा अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि 24 जनवरी को पंडारक, बाढ़, खुसरुपुर, पालीगंज एवं मसौढ़ी प्रखंड में नियोजन किया जाएगा। 22 एवं 24 जनवरी को कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को कक्षा एक से पांच वर्ग तक के लिए शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा।

कक्षा छह से आठवीं तक तिथि : प्रखंड नियोजन इकाई : रिक्तियां : काउंसलिंग स्थल

22 जनवरी : मसौढ़ी : 6 : पटना हाईस्कूल, गर्दनीबाग ( 6 से 8 के लिए )

24 जनवरी को इन प्रखंडों में होगा नियोजन  :( 6 से 8 के लिए )

नियोजन इकाई : विषय व रिक्तियां : काउंसलिंग स्थल पंडारक : हिन्दी-4, उर्दू-8, गणित-विज्ञान-10 : बालक हाईस्कूल, शास्त्रीनगर बाढ़ : हिन्दी-5, अंग्रेजी-9 , गणित-विज्ञान-8 : कमला नेहरू बालिका उ.मा.वि.पटना खुसरुपुर : हिन्दी-6, गणित-विज्ञान-5 : केबी सहाय उ.मा.वि.बांकीपुर पालीगंज : हिन्दी-10, संस्कृत-5, उर्दू-8 : गणित-विज्ञान-16 : बांकीपुर गल्र्स स्कूल मसौढ़ी : हिन्दी-13, गणित-विज्ञान-14 : पटना हाईस्कूल, गर्दनीबाग

25 जनवरी को कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं के शिक्षकों का नियोजन प्रखंड नियोजन इकाई : रिक्तियां सामान्य : उर्दू : काउंसलिंग स्थल बिहटा : 13 : 19 : बीएमपी उ.मा. वि.पटना धनरुआ : 51 : 17 : कमला नेहरु उच्च मा.वि.पटना बख्तियारपुर : 40 : 11: दरोगा प्रसाद राय उ.मा.वि.पटना पंडारक : 38 : 12 : बालक हाईस्कूल, शास्त्रीनगर  बाढ़ : 17 : 10 : राम लखन ङ्क्षसह यादव उ.मा.वि.पुनाईचक दानापुर : 28 : 14 : रा.कन्या.उ.मा.वि.शास्त्रीनगर खुसरुपुर : 22 : 10 : केबी सहाय उ.मा.वि.पटना दनियावां : 8 : 6 : कन्या म.वि.अमलाटोला, गर्दनीबाग फतुहां : 13 : 10 : रघुनाथ बालिका उ.मा.वि.बांकीपुर पालीगंज : 72 : 48 : रा.बालिका उ.मा.वि.बांकीपुर मसौढ़ी : 63 : 39 : पटना हाईस्कूल, गर्दनीबाग

chat bot
आपका साथी