सुशील मोदी की अपील- रामनवमी की शोभायात्रा शालीनता व अनुशासन से निकालें

उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने प्रदेशवासियों को अनुशासन व शालीनता के साथ रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की सलाह दी। कहा कि आपत्तिजनक नारे व डीजे के जरिए अश्लील गाने न बजाएं।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Sat, 24 Mar 2018 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 06:25 PM (IST)
सुशील मोदी की अपील- रामनवमी की शोभायात्रा शालीनता व अनुशासन से निकालें
सुशील मोदी की अपील- रामनवमी की शोभायात्रा शालीनता व अनुशासन से निकालें

पटना [राज्य ब्यूरो]। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई देते हुए शोभायात्रा निकालने वाले सभी आयोजकों से शालीनता व अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहलाए क्योंकि उन्होंने हमेशा शालीनता का परिचय दिया।

 मोदी ने कहा कि सभी आयोजक शोभायात्रा के रूट की पूरी सूचना स्थानीय प्रशासन को देकर अनुमति प्राप्त कर लें। शोभायात्रा के दौरान उत्तेजित व आपत्तिजनक नारे व डीजे के जरिए अश्लील गाने न बजाएं।

उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए मौके की तलाश में है। ऐसे तत्वों की कोशिश होगी कि कोई हादसा हो जाए जिससे सामाजिक सद्भाव बिगड़े। ऐसे में सभी बिहारवासियों को सचेत रहने की जरूरत है।

मोदी ने कहा भगवान श्रीराम सदियों से करोड़ों भारतीयों की आस्था व प्रेरणा के केंद्र रहे हैं। उनके जन्मदिवस रामनवमी को हर्षोल्लास के साथ मना कर सामाजिक समरसता को मजबूत बनाएं। 

chat bot
आपका साथी