सुमो बोले- दलालों के भरोसे राजनीति करती है कांग्रेस-राजद

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि कालाधन का विरोध करने वाले राजद-कांग्रेस इन्हीं दलालों व बिचौलियों के पक्ष में नोटबंदी का विरोध करते हुए काला दिवस मना रहे हैं।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Wed, 08 Nov 2017 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Nov 2017 08:47 PM (IST)
सुमो बोले- दलालों के भरोसे राजनीति करती है कांग्रेस-राजद
सुमो बोले- दलालों के भरोसे राजनीति करती है कांग्रेस-राजद

पटना [राज्य ब्यूरो]। कालाधन गिरगिट की तरह रंग बदलता है। यह कभी जमीन, कभी शेल कंपनी, कभी गिफ्ट के रूप में सामने आता है। उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से कालाधन विरोध दिवस और नोटबंदी कि सालगिरह पर विद्यापति सभागार में कही।

उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश मे 1000, 2000 के नोट नहीं है। अमरीका में 100 डॉलर, यूरोप में 100 पौंड से ज्यादा के नोट नहीं हैं। लेकिन भारत में परिस्थिति से निपटने के लिए 2000 के नोट जारी करना पड़ा। उन्होंने देश में 1000 और 500 के नोटों का चलन 86 फीसद तक पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।

कहा कि नोटबंदी से बिचौलियों व दलालों पर अंकुश लगा है। कालाधन का विरोध करने वाले राजद-कांग्रेस इन्हीं दलालों व बिचौलियों के पक्ष में नोटबंदी का विरोध करते हुए काला दिवस मना रहे हैं। आरोप लगाया कि दलालों के भरोसे ही राजद-कांग्रेस राजनीति करती रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को लाभ होगा। 59 हजार करोड़ लोगों के खाते में विभिन्न योजनाओं की राशि सीधे भेजी गई है। बिहार के एक राजनेता की संपत्ति सहित 1833 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त हुई। इससे 26 वर्ष में 26 संपत्तियों के मालिक बने नेता की बौखलाहट समझ में आती है। विदेशों से कालाधन लाने के लिए कई देशों से समझौते हुए।

नोटबंदी अवधि में बिहार में सामान्य से 25 हजार करोड़ अधिक जमा हुए। इसमें कालाधन भी है। नोटबंदी परिणाम है कि म्यूचुअल फंड में 155 फीसदी तो एलआईसी के कारोबार में 46 फीसदी की वृद्धि हुई। कहा अब देश के मार्केट से बड़े नोट का सर्कुलेशन कम हो रहा है। बिहार में नोटबंदी के दौरान 6 महीने में 42 हजार करोड़ रुपये बैंक में जमा हुए। इसमें 25 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा काला धन होने का अनुमान है। बैंक के लाखों ऐसे खातों की जांच हो रही है।

बकौल मोदी, नोटबंदी के दौरान लालू और कांग्रेसी नेताओं के भड़काने पर भी देश की जनता नहीं भड़की । देश से गरीबी मिटाने के लिए कालेधन के खिलाफ नरेंद्र मोदी ने युद्ध छेड़ दिया है। अभी नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ और कठोर कदम उठाएंगे।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कालाधन और नोटबंदी का विरोध करने वाले राष्ट्रद्रोही हैं। उन्होंने राजद और कांग्रेस समेत 18 दलों द्वारा किए जा रहे नोटबंदी के विरोध पर करारा प्रहार किया। कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचारियो पर लगाम लगी और गरीबों को आर्थिक आजादी मिली।

chat bot
आपका साथी