लालू-राबड़ी शासन पर सुशील मोदी का तंज, 'लालटेन में रखना चाहती थी पुरानी सरकार'

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो-2019 के बहाने लालू-राबड़ी शासन पर तीखा हमला किया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 03:20 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 03:28 PM (IST)
लालू-राबड़ी शासन पर सुशील मोदी का तंज, 'लालटेन में रखना चाहती थी पुरानी सरकार'
लालू-राबड़ी शासन पर सुशील मोदी का तंज, 'लालटेन में रखना चाहती थी पुरानी सरकार'

पटना [जेएनएन]। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो-2019 के बहाने लालू-राबड़ी शासन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि 15 साल पुरानी सरकार बिहार के लोगों को लालटेन में ही रखना चाहती थी। उस सरकार को सूबे के विकास से कोई मतलब नहीं था। लेकिन आज की सरकार ने विकास पर ध्यान दिया और हर घर में बिजली पहुंचाने का काम कर रही है। 

डिप्टी सीएम सुशील मोदी शुक्रवार को इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो-2019 का उद्घाटन के मौके पर ये बातें कहीं। इसका आयोजन न्यू पटना क्लब के परिसर में बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से किया गया है। कार्यक्रम में बिजली पहुंचाने को लेकर सुशील मोदी ने नीतीश सरकार की जमकर सराहना की। 

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को विकास से जोड़ रही है। घर-घर बिजली पहुंचा रही है। केंद्र भी इसमें सहयोग कर रहा है। उन्होंने वर्तमान सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में कृषि फीडर दिसंबर 2019 तक में शुरू हो जाएगा। यह फीडर 6000 करोड़ की लागत से बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में डीजल खेती में काफी लागत लगती है। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। 

उन्होंने कहा कि कृषि फीडर शुरू हो जाने के बाद 2019 से बिहार में बिजली से खेती होगी। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। कम पूंजी वाले लोग भी इससे आसानी से खेती होती है। उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली के लिए प्रीपेड मीटर जल्द ही लगेगा। इसकी भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इतना ही नहीं, रिचार्ज के माध्यम से लोग बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सूबे के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा होने के बाद अब 2 साल के अंदर उन घरों में प्रीपेड मीटर लग जाएगा।

chat bot
आपका साथी