Sushant Singh Rajput Death News: पटना के राजीव नगर का समोसा था पसंद, बोरिंग रोड में भरते थे फर्राटा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को पटना के बोरिंग रोड का समोसा बहुत पसंद था। वे यहां जब भी आते थे तो बोरिंग रोड में बाइक चलाने जाते थे।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 11:35 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Death News: पटना के राजीव नगर का समोसा था पसंद, बोरिंग रोड में भरते थे फर्राटा
Sushant Singh Rajput Death News: पटना के राजीव नगर का समोसा था पसंद, बोरिंग रोड में भरते थे फर्राटा

पटना, जेएनएन। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर मिलते ही राजधानी पटना के राजीव नगर रोड नंबर- छह स्थित उनके घर के बाहर पड़ोसियों, स्वजनों और प्रशंसकों की भीड़ जुटने लगी। कोई उनके बचपन के दिनों को याद कर रहा था तो किसी के आंसू बिताए दिनों को याद कर लगातार बहे जा रहे थे। लोग ये यकीन करने को तैयार नहीं थे कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे।

राजीव नगर के समोसे का लेते थे स्वाद

सुशांत सिंह राजपूत के बचपन के दोस्त केशरी कुमार ने बताया कि स्कूल के समय से ही सुशांत को बाइक चलाने का शौक था, इसलिए जब भी उन्हें मौका मिलता था वो बाइक चलाने के लिए निकल जाते थे। स्टार बनने के बाद वे पटना कम आते मगर उसके पहले जब भी आना हुआ तो राजीव नगर के मोड़ पर समोसा खाने जरूर जाते थे। स्कूल टाइम में जब बोरिंग रोड में ट्यूशन पढ़ने जाते थे तो स्ट्रीट फूड का स्वाद जरूर लिया करते थे। सात साल तक बोरिंग रोड में हमारा स्कूल था, फिर कक्षा आठ से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई हमने संत कैरेंस स्कूल के दानापुर कैंपस से की थी।

1985 से राजीव नगर में रह रहा है परिवार

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार वर्ष 1985 से राजीव नगर के रोड नंबर- छह में रह रहा है। इसके पहले उनका परिवार शिवपुरी में किराये के मकान में रहता था, जहां 1984 में उनका जन्म हुआ। पड़ोसी बताते हैं कि वह एक साल का था तो नये घर में माता-पिता एवं बहनों के साथ रहने आया था। पड़ोसी वीरेंद्र कुमार सिंह कहते हैं, पिछली बार सुशांत मई में पटना आया था तो घर के बगल में बन रहे शिव मंदिर में पूजा करने के दौरान कहा था कि मंदिर की चाहरदीवारी बनवा दूंगा, लेकिन अब यह घोषणा अधूरी ही रह जाएगी।

chat bot
आपका साथी