एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद के समर्थकों के बीच मारपीट

पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं भाजपा संास दके समर्थक आपस में भिड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 06:54 PM (IST)
एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद के समर्थकों के बीच मारपीट
एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद के समर्थकों के बीच मारपीट

पटना । पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और भाजपा सांसद आरके सिन्हा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। आधे घंटे के लिए एयरपोर्ट रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों के समर्थकों के बीच लात-घूंसों की बौछार होने लगी। एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने पहले तो बीच-बचाव करने की कोशिश की परंतु बात बनते न देख बलपूर्वक दोनों के समर्थकों को जबरन वहां से हटा दिया। सीआइएसएफ के साथ एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

मंगलवार को रविशंकर प्रसाद दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए थे। उनकी अगवानी के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर फूल-माला लिए खड़े थे। उसी वक्त पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेता आरके सिन्हा के दर्जनों समर्थक भी पहुंच गए। जैसे ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना एयरपोर्ट से बाहर निकले, उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच आरके सिन्हा के समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद को काला झंडा दिखाने की कोशिश की। आरके सिन्हा के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। इस बात का जब केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने विरोध किया तो दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई।

अभी केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी पर बैठे भी नहीं थे कि दोनों के समर्थकों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। केन्द्रीय मंत्री के जाते ही दोनों के समर्थक उग्र हो गए और मारपीट करने लगे। बाद में सीआइएसएफ और एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया।

- - - - - - - - - - -

chat bot
आपका साथी