छात्रों में स्किल डेवलपमेंट जरूरी

शिक्षा के विकास से ही सूबे और समाज का विकास संभव है। ये बातें नौबतपुर के खेल मैदान मे विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कहीं।

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 01:17 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 01:17 AM (IST)
छात्रों में स्किल डेवलपमेंट जरूरी

पटना। शिक्षा के विकास से ही सूबे और समाज का विकास संभव है। ये बातें नौबतपुर के खेल मैदान में आयोजित शिक्षा मेला के उदघाटन के अवसर पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कहीं। कहा कि छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट भी जरूरी है।

नवनिर्वाचित मुखिया राजीव रंजन ने कहा कि सूबे में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है। कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर ग्रामीण विकलाग एवं महिला विकास संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में करीब 75 विश्वविद्यालयों का स्टॉल लगाया गया। मौके पर उपमुखिया संतोष कुमार, कामदेव कुमार, राजीव, मुन्ना कुमार, रंजीत गोप, विकास आदि मौजूद थे।

न्यायालय से रोक हटाने के बाद डेवा पंचायत के मुखिया ने ली शपथ

संवाद सहयोगी, मसौढ़ी :

विकास कार्य में बाधा न हो इसका हवाला देते हुए स्थानीय व्यवहार न्यायालय ने धनरूआ प्रखंड की डेवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के शपथ ग्रहण पर लगाई गई अपनी रोक बुधवार को वापस ले लिया। इसके बाद डेवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सोनामती देवी को बीडीओ पंकज कुमार निगम ने बुधवार को शपथ दिलाया।

chat bot
आपका साथी