Bihar News: पटना से लेकर समस्तीपुर तक Railway का एक्शन, 4 लाख से अधिक लोगों पर शिकंजा; भूलकर भी न करें ये गलती
Indian Railway News बिहार में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में रेलवे विशेष टिकट जांच अभियान चला रहा है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024 के एक अप्रैल से 14 मई तक अनियमित यात्रा के कुल 4 लाख 87 हजार 600 मामले सामने आए जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 31 करोड़ 55 लाख वसूला गया। रेलवे आगे भी इस अभियान को जारी रखेगा।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News:
पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के फलस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष के एक अप्रैल से 14 मई तक अनियमित यात्रा के कुल 4 लाख 87 हजार 600 मामले सामने आए जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 31 करोड़ 55 लाख वसूला गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।