वाहनों की कतार से रुक रही रफ्तार

पटना सिटी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 और 19 को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 01:48 AM (IST)
वाहनों की कतार से रुक रही रफ्तार
वाहनों की कतार से रुक रही रफ्तार

पटना सिटी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 और 19 को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर मंगलवार को भी सैकड़ों मालवाहक वाहनों की कतार लगी रही। इसी लेन पर बाईं ओर से छोटे व सवारी वाहन हाजीपुर की ओर 20 किलोमीटर की निर्धारित गति से बढ़ते रहे। पाया संख्या 46 से शुरू हुए पूर्वी लेन के वन-वे में पटना से हाजीपुर के वाहनों की आवाजाही बिना रुके होती रही।

सेतु पर लगी ट्रकों की लाइन की कड़ी पीछे एनएच पर दूर तक जा जुड़ी थी। वाहन पूरी तरह से बंद कर चालक व खलासी सड़क पर टहलते नजर आए। एनएच व गांधी सेतु पर हर समय जाम लगने तथा जाम जैसे हालात बने रहने की मूल वजह सड़क पर लगी वाहनों की कतार थी। अगमकुआं, जीरो माइल यातायात थाना, बाइपास थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों के मौखिक आदेश तथा इनकी कार्यशैली के कारण ही वाहनों की लगती कतार से अन्य वाहनों की रफ्तार रुकती रही। यहां हथेली गरम कर मानो कुछ भी कर गुजरने की अघोषित इजाजत वाहन चालकों को मिली है। ट्रैफिक एसपी पी के दास इस मामले की जानकारी मिलने पर कई बार दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुके हैं।

गायघाट स्थित पीपा पुल के रास्ते हाजीपुर जाने के लिए वाहनों के एनएच से यहां तक पहुंचने में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रक व अन्य वाहन बड़ी रुकावट बनते रहे।

-सड़क किनारे वाहनों के अवैध ठहराव से गहराई समस्या

पटना की ओर से चल कर गांधी सेतु पर चढ़ने वाले ट्रकों व अन्य मालवाहक वाहनों की कतार एनएच के दोनों किनारे लगी रही। पहले से ही एनएच के दोनों किनारे ट्रकों का अवैध पड़ाव था। इसी बीच पड़ने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के चारो ओर भी अवैध रूप से ट्रकों का ठहराव होने से जाम के हालात बनते रहे। पुलिस की रजामंदी से दर्जनों वाहन ट्रांसपोर्ट नगर में प्रवेश कर अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकल कर गांधी सेतु पर निकलने का प्रयास करते रहे। इससे भी अन्य वाहनों के परिचालन पर असर पड़ता रहा।

-आरओबी पर रात से ही वाहनों का ठहराव

जीरा माइल के समीप एनएच पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर रात से ही दर्जनों ट्रकों का ठहराव था। पूछने पर चालकों ने बताया कि पुलिसिया फरमान के आगे वह मजबूर हैं। हाजीपुर जाना था लेकिन रात में इस आरओबी पर ही चढ़ा कर छोड़ दिया। मंगलवार की दोपहर पुलिस कर्मियों के आदेश पर यह वाहन बैक चल कर आरओबी से नीचे उतरे। एनएच पर पहुंचे। इसके बाद इन्हें गांधी सेतु की ओर जाने वाले वाहनों की लगी कतार में जाकर सटने को कहा गया। चालकों का कहना था कि हमेशा पुलिस कर्मी वाहनों को आरओबी की सड़क के दोनों किनारे ठहरा देते हैं।

- पहाड़ी पर सड़क का दोनों किनारा बना रहा पड़ाव

जीरो माइल से चलकर गांधी सेतु पर पहुंचे वाले मालवाहक वाहन पहाड़ी पर आकर फंस गए। यहां की सड़क के दोनों किनारे ट्रकों के कई गैराज, होटल, मोटर पा‌र्ट्स की दुकान, पंचर की दुकान व अन्य कारोबार होने के कारण अवैध कब्जा है। एनएच से आने वाले वाहनों की रफ्तार यहीं से रुकने लगती है। जाम में फंसे वाहन के चालकों का कहना था कि पुलिस की ओर से कभी भी सड़क किनारे के इस अवैध कब्जे व अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। स्थायी रूप से वाहनों का ठहराव होने से चलने वाले वालों के लिए जगह ही नहीं बचती है।

- पटना-मसौढ़ी रोड किनारे भी वाहनों का ठहराव

जीरो माइल स्थित आरओबी से नीचे उतरते ही पटना-मसौढ़ी रोड के मोड़ पर वाहनों की रफ्तार रुकती रही। इस मार्ग पर भी कई तरह के मालवाहक वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस कर्मियों की सख्ती इन वाहनों के चालकों पर बेअसर नजर आई। पूछने पर चालकों ने चुपके से कहा कि माल लेकर सड़क किनारे खड़े रहने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है। माल लोड-अनलोड करने में आसानी होती है।

chat bot
आपका साथी