बांद्रा, बड़ोदरा, पुणे व नई दिल्ली जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पटना समेत बिहार के इन जिलों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने बिहार से चलने वाले और बिहार से होकर वाली कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन निर्णय लिया है। रेलवे ने बांद्रा बड़ोदरापुणे व नई दिल्ली जैसे महानगरों के लिए स्पेशल ट्रेनों के फेरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को पटना से खुलकर डीडीयू प्रयागराज कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी

By Chandra Shekhar Edited By: Mohit Tripathi Publish:Wed, 24 Apr 2024 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2024 10:29 PM (IST)
बांद्रा, बड़ोदरा, पुणे व नई दिल्ली जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पटना समेत बिहार के इन जिलों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
बांद्रा, बड़ोदरा,पुणे व नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का बढ़ा फेरा। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने बांद्रा, बड़ोदरा,पुणे व नई दिल्ली जैसे महानगरों के लिए स्पेशल ट्रेनों के फेरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 26 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04049 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09048 मालदा टाउन-वापी स्पेशल 27 अप्रैल को मालदा टाउन से 20.00 बजे खुलकर मुंगेर, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 30 अप्रैल को 02.00 बजे वापी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 29 अप्रैल को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09102 कटिहार-वडोदरा स्पेशल 27 अप्रैल को कटिहार से 15.00 बजे खुलकर खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 29 अप्रेल को 07.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 25 अप्रैल को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर दूसरे दिन19.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी