नई दिल्ली-आनंद विहार के लिए पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

Bihar Train News पटना से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को पटना जंक्शन से 22.20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। राजगीर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को राजगीर से 20 बजे खुलकर पटना जंक्शन पर 22.25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Publish:Wed, 27 Mar 2024 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 06:24 PM (IST)
नई दिल्ली-आनंद विहार के लिए पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट
नई दिल्ली-आनंद विहार के लिए पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने होली के उपरांत 28 मार्च को पटना, दानापुर एवं राजगीर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, पटना से हैदराबाद एवं पटना से विशाखापटनम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

रेलवे की ओर से दानापुर से भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन भी गुरुवार को रवाना की जाएगी। होली के उपरांत यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से इस वर्ष विशेष पहल की गई है। गांवों से काम पर लौटने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन

पटना से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को पटना जंक्शन से 22.20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। राजगीर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को राजगीर से 20 बजे खुलकर पटना जंक्शन पर 22.25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।

पटना-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन

पटना-हैदराबाद स्पेशल गाड़ी 28 मार्च को पटना जंक्शन से 5 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन हैदराबाद पहुंचेगी। पटना-विशाखापटनम एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी 28 मार्च को 13 बजे पटना से रवाना होगी। यह गाड़ी शुक्रवार को विशाखापटनम पहुंचेगी।

दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन

दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल गाड़ी दानापुर से 28 मार्च को दानापुर से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन भगत की कोठी पहुंचेगी। दानापुर-सोगरिया (कोटा) होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से 28 मार्च को 11.45 बजे रवाना होगी।

वहीं 28 मार्च को गया से भी नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। सिकंदराबाद के लिए दरभंगा से भी एक ट्रेन सिकंदराबाद से रवाना की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Chhapra Anand Vihar Train: छपरा-आनंद विहार-छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Champaran Satyagraha Express: चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री; RPF ने शुरू की जांच

chat bot
आपका साथी