ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली प्लास्टिक फैक्ट्री सील

पटना सिटी : ध्वनि प्रदूषण मामले में पटना उच्च न्यायालय के सख्त तेवर का असर गुरुवार को सुलतानगंज

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 01:12 AM (IST)
ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली प्लास्टिक फैक्ट्री सील

पटना सिटी : ध्वनि प्रदूषण मामले में पटना उच्च न्यायालय के सख्त तेवर का असर गुरुवार को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के संदलपुर रोड में दिखा। एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने यहां संचालित हो रही प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापा मारा। क्षेत्र में प्रदूषण फैला रही इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

एसडीओ ने बताया कि संदलपुर रोड में प्लास्टिक कटिंग कर दाना बनाने वाली एमएनए प्लास्टिक फैक्ट्री से ध्वनि प्रदूषण होने की सूचना मिल रही थी। इस मामले की प्रदूषण विभाग ने भी जांच की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई कागजात या फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस नहीं प्रस्तुत किया गया। स्थानीय नागरिक लगातार शिकायत कर रहे थे।

एसडीओ ने फिर दोहराया कि रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कहीं भी डीजे, बैंड-बजाने या पटाखा जलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना के साथ-साथ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज होगी।

chat bot
आपका साथी