कोरोना पॉजिटिव मिले छह छात्र भर्ती, दो को भर्ती होने का आदेश

नालंदा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के बेगूसराय निवासी छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने से छात्रों में हड़कंप मचा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:47 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव मिले छह छात्र भर्ती, दो को भर्ती होने का आदेश
कोरोना पॉजिटिव मिले छह छात्र भर्ती, दो को भर्ती होने का आदेश

पटना सिटी । नालंदा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के बेगूसराय निवासी छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोमवार को हुई मौत से हड़कंप मचा है। न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में इस छात्र के साथ रहने वाले पॉजिटिव हुए छह अन्य छात्रों को एनएमसीएच में भर्ती किया गया है। होम क्वारंटाइन को गए दो पॉजिटिव छात्र को अस्पताल में भर्ती होने का आदेश जारी किया गया है। इस पूरे मामले की पड़ताल के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एनएमसीएच पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोराना पॉजिटिव हुए सभी छात्रों का सैंपल जांच के लिए डब्ल्यूएचओ के माध्यम से भुवनेश्वर भेजा जाएगा। रात तक एनएमसीएच छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया गया है।

प्रधान सचिव ने कहा कि बेगूसराय के जिला अधिकारी से बात की गई है। छात्र के निवास स्थान वाले क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने को कहा गया है।

छात्र के संपर्क में आने वाले सभी लोगों विद्यार्थियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बेगूसराय निवासी कोरोना पॉजिटिव छात्र कटिहार और लखीसराय भी गया था। वह वहां जिन जिन लोगों से मिला तथा जिस गाड़ी से गया था। उन सभी के संपर्क में आने वालों की जांच की जाएगी।

प्रधान सचिव ने प्राचार्य और अधीक्षक तथा अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिस छात्र की मौत हुई है उसने कोरोना टीका का पहला डोज लिया था। उन्होंने कहा कि केवल एक डोज लेने से ही कोई सुरक्षित नहीं हो जाता। 28 दिनों बाद दूसरा डोज लेने और इसके 14 दिन बीतने के बाद ही कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। इस दौरान पूरी सतर्कता बरतनी पड़ती है। मास्क लगाना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करना जरूरी है।

प्रधान सचिव ने नालंदा मेडिकल कॉलेज मैं अगले 24 घंटों तक के लिए सभी तरह के क्लास और जारी कॉलेज स्तर की परीक्षा पर रोक लगा दी है।

chat bot
आपका साथी