स्वतंत्रता संग्राम में शुक्ल की अहम भूमिका

स्वतंत्रता सेनानी व किसान नेता पंडित राज कुमार शुक्ल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत थे।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 01:26 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 01:26 AM (IST)
स्वतंत्रता संग्राम में शुक्ल की अहम भूमिका

पटना। स्वतंत्रता सेनानी व किसान नेता पंडित राज कुमार शुक्ल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत थे। राज कुमार शुक्ल महात्मा गांधी के साथ चंपारण में निलहे किसानों को यातनापूर्ण जीवन से मुक्ति के लिए यात्रा की। ये बातें बिहार ¨हदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने शुक्ल की जयंती पर अध्यक्षता करते हुए कहीं। सुलभ ने कहा कि गांधी को चंपारण लाने का श्रेय शुक्ल को जाता है। स्वतंत्रता संग्राम में शुक्ल का स्मरण किए बगैर चर्चा नहीं हो सकती। सम्मेलन के उपाध्यक्ष डॉ. शंकर प्रसाद ने कहा कि चंपारण के नीलहे किसानों को अंग्रेज-जमींदारों के अत्याचार से मुक्त कराने के लिए योद्धा के रूप में शुक्ल का अवतरण हुआ था। प्रगतिशील मंच के संयोजक जर्नादन शर्मा योगी ने कहा कि शुक्ल किसान नेता और महान कृषक के रूप में याद किए जाते है। साहित्य मंत्री डॉ. शिववंश पांडेय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में किसान आंदोलन के लिए शुक्ल का बलिदान अतुल्य है। समृद्ध परिवार में पैदा होने के बावजूद पराधीनता से मुक्ति के लिए उन्होंने अपना सबकुछ लुटा दिया। मौके पर सम्मेलन के उपाध्यक्ष पंडित शिवदत्त मिश्र, डॉ. कल्याणी कुसुम सिंह, शुक्ल के नाती विपिन तिवारी, डॉ. लक्ष्मी सिंह, आंनद किशोर मिश्र, बच्चा ठाकुर, आचार्य पांचु राम, डॉ. जर्नादन सिंह, आचार्य आंनद किशोर मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी