पटना के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप

पटना पुलिस ने एक्जीविशन रोड पर अवस्थित एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए चार ग्राहकों व तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।

By Pramod PandeyEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 03:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 08:30 PM (IST)
पटना के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप

पटना [वेब डेस्क ]। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने रविवार को गोपनीय सूचना पर होटल में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। तीन लड़कियां भी पकड़ी गई हैं।

बताया गया है कि एक्जीविशन रोड पर अवस्थित होटल में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने भरी दोपहरी में होटल को चारों ओर से घेरकर छापेमारी की। इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से तीन युवकों को तीन युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया। होटल संचालक को भी पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ेंः बाहर से ताला बंद कर कमरे में मना रहे थे रंगरलियां, जानिए पुलिस पहुंची तो क्या हुआ

बताया गया है कि इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार का काम चल रहा था। पुलिस की छापेमारी के बाद होटल के गेट पर लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस को पकड़े गए लोगों को भीड़ से बचाकर ले जाने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया है कि पुलिस ने होटल के गार्ड को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पढ़ेंः देह व्यापार के दलदल में जाते-जाते बची लड़की, मां-बाप ने ही बेचा

chat bot
आपका साथी