56-59वीं बीपीएससी परीक्षा में संजीव कुमार सज्जन टॉपर

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को 56वीं, 57वीं, 58वीं तथा 59वीं सम्मिलित परीक्षा का परिणाम घोषित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 08:00 AM (IST)
56-59वीं बीपीएससी परीक्षा में संजीव कुमार सज्जन टॉपर
56-59वीं बीपीएससी परीक्षा में संजीव कुमार सज्जन टॉपर

पटना । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को 56वीं, 57वीं, 58वीं तथा 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 736 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं। संजीव कुमार सज्जन ने टॉप किया है। वे बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए हैं। दूसरे स्थान पर शाकंभरी चंदन हैं। उन्होंने सब-रजिस्ट्रार फ‌र्स्ट च्वाइस दी थी। तीसरे स्थान पर रहे अमित कुमार पुलिस सेवा के लिए चयनित हुए हैं। चौथे स्थान पर कुंदन कुमार और पांचवें पर राकेश कुमार सिंह चयनित हुए हैं। चार से 10 स्थान वाले अभ्यर्थियों का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 21 विभागों में होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार 1914 अभ्यर्थियों की संयुक्त मेधा सूची जारी की गई है। साक्षात्कार के लिए 1933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसमें 18 साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए थे। अंतिम रूप से 736 सफल रहे। एक अभ्यर्थी क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र एवं निशक्तता प्रमाण पत्र मूल में प्रस्तुत कर सत्यापन नहीं कराया। लिखित परीक्षा में निशक्तता के कट-ऑफ के अंतर्गत सफल होने के कारण उनका लिखित परीक्षाफल का रद कर मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के अंक पत्र जल्द ही आयोग की वेबसाइट (www.ढ्डश्चह्यष्.ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ) पर अपलोड कर दिए जाएंगे। मा‌र्क्सशीट लिंक पर अभ्यर्थी अनुक्रमांक और जन्म तिथि सबमिट कर अंक पत्र प्राप्त करेंगे।

प्रशासनिक सेवा के लिए 100 का चयन :

प्रशासनिक सेवा के लिए 100 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। पुलिस सेवा को सतीश सुमन (आठवीं रैंक) और राम कृष्णा (13वीं रैंक) ने फ‌र्स्ट च्वाइस दिया है। इसमें कुल 121 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। डिप्टी सुर्पिटेंडेंट ऑफ पुलिस, विजिलेंस में 11, बिहार फाइनांस सर्विस, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर में 90, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट में तीन, एक्साइज इंस्पेक्टर में 12, असिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर में 71, प्रोबेशन ऑफिसर में 16, ग्रामीण विकास पदाधिकारी में 22, निगम कार्यपालक पदाधिकारी 108, बिहार शिक्षा सेवा में 82, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी में तीन, जिला नियोजन पदाधिकारी में नौ, सब रजिस्ट्रार में 19, जेल सुपरिटेंडेंट में 17, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा में 17, गन्ना पदाधिकारी में दो, सहायक निदेशक बाल सुरक्षा इकाई में पांच, सब इलेक्शन ऑफिसर में 22, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी तीन, सहायक निबंधक, को-ऑपरेटिव सोसाइटी में तीन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

chat bot
आपका साथी