बिना सूचना छुट्टी पर रह रहे शिक्षकों का रुकेगा वेतन, जानिए

बिना सूचना के लंबे समय तक छुट्टी पर रहने वाले नियोजित शिक्षकों का वेतन रुकेगा। शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 10:01 PM (IST)
बिना सूचना छुट्टी पर रह रहे शिक्षकों का रुकेगा वेतन, जानिए
बिना सूचना छुट्टी पर रह रहे शिक्षकों का रुकेगा वेतन, जानिए

पटना [राज्य ब्यूरो]। प्रदेश के वैसे नियोजित शिक्षक जो बगैर सूचना दिए लंबे समय से छुट्टी पर हैं, का वेतन रुकेगा। शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है।

जून महीने से शिक्षकों के वेतन का भुगतान कांम्प्रहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (सीएफएमएस) और पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के जरिए किया जाना है। शिक्षा विभाग ने जिलों को जारी निर्देश में कहा है कि जून से शिक्षकों को नियमित वेतन मिल सके इसके लिए आवश्यक है कि नियमित शिक्षकों से जुड़ी तमाम जानकारियां सीएफएमएस और नियोजित शिक्षकों से जुड़ी जानकारियां पीएफएमएस पर दर्ज कर दी जाएं, ताकि जून से शिक्षकों के बैंक खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की जा सके।

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि जो शिक्षक बगैर सूचना के लंबे समय से छुट्टी पर हैं और काम पर नहीं आ रहे हैं वैसे शिक्षकों से जुड़ी जानकारी संबंधित एप में दर्ज न की जाए। एप में जानकारी दर्ज नहीं होने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान खुद ब खुद बाधित हो जाएगा। जिलों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वे वैसे शिक्षक जिन्होंने अभी हाल ही में सेवा से त्यागपत्र दिया है उनसे जुड़ी जानकारियां भी एप में दर्ज न करें। यदि शिक्षक इस कार्य में सावधानी नहीं बरतेंगे और छुट्टी पर रहने वाले अथवा सेवा त्याग करने वाले शिक्षकों का विवरण संबंधित एप में दर्ज करते हैं और उन्हें वेतन का भुगतान हो जाता है तो संबंधित राशि की कटौती दोषी पदाधिकारी के वेतन से की जाएगी।

यहां बता दें कि अब तक शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए मुख्यालय से राशि आवंटित की जाती है। जहां से कार्यक्रम पदाधिकारियों की रजामंदी के बाद वेतन शिक्षकों के बैंक खाते में जाता है। नई व्यवस्था में सीधे मुख्यालय से राशि शिक्षकों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी