सड़क लुटेरों ने ट्रैक्टर चालक को किया अगवा, हत्या की आशंका

फतुहा (पटना)। फतुहा नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपापुल पर अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक को मारपीट क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 12:30 AM (IST)
सड़क लुटेरों ने ट्रैक्टर चालक को किया अगवा, हत्या की आशंका
सड़क लुटेरों ने ट्रैक्टर चालक को किया अगवा, हत्या की आशंका

फतुहा (पटना)। फतुहा नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपापुल पर अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक को मारपीट कर अगवा कर लिया है। चालक के परिजनों ने हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंके जाने की आशका जताते हुए नदी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। चालक के पिता वैशाली जिले के बहरामपुर गाव निवासी सुरेश राय ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उनका बेटा कारु कुमार (20 वर्ष) अपने ट्रैक्टर पर मवेशी का चारा और नेबारी लेकर दनियावा की ओर से अपने घर लौट रहा था। उसके साथ दो चचेरे भाई कंचन और अनिल भी थे। रास्ते में जेठूली पेट्रोल पंप के समीप घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने रुपये लूटने की नीयत से ट्रैक्टर को सामने से घेरकर रोक दिया। विरोध करने के बाद दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। यहां से बचकर कारु और उसके चचेरे भाई ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। आगे रास्ते में पीपापुल के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने इन्हें दोबारा घेर लिया। इस बार बदमाशों की संख्या में 15 से 20 थी। इस बार बदमाशों की अधिक संख्या देखकर ट्रैक्टर पर सवार कंचन और अनिल किसी तरह भाग निकले, लेकिन ट्रैक्टर चला रहा कारु बदमाशों के चंगुल में फंस गया। बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और अपने साथ लेते गए। इधर, घटना के बाद दोनों चचेरे भाइयों ने गांव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद आए परिजन घटनास्थल से ट्रैक्टर अपने साथ ले गए। हालांकि, कारु का कोई पता नहीं चल रहा है। परिजनों को आशका है कि अपराधियों ने कारु की हत्या कर उसके शव को गंगा नदी में फेंक दिया है। सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष सुकेंद्र कुमार बिंद घटनास्थल पर पहुंचे और तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है।

एसडीआरएफ ने नदी में चलाया सर्च ऑपरेशन

इधर, एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में लापता चालक की तलाश में जुटी है। थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले की जाच की जा रही है। हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लापता चालक का सुराग नहीं मिलने को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता दिख रहा है। लोगों के आक्रोश के मद्देनजर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। साथ ही पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी थानों को मुस्तैद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी