सड़क दुर्घटना में यूएसए की युवती समेत दो की मौत, छह घायल

Road accident deaths in the USA and two of the young woman, six injured

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 26 Jan 2015 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 07:12 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में यूएसए की युवती समेत दो की मौत, छह घायल

मुजफ्फरपुर : एनएच 77 पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के बीच कटौझा के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में यूएसए निवासी 27 वर्षीया युवती अजीज सेलिन लूसी और विक्टा चालक महनार निवासी पंकज की मौत हो गई। जबकि सेलिन के भाई कैमरन व एक अन्य को गंभीर स्थिति में पटना के पारस हॉस्पीटल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मुम्बई में रहने वाले पीके ठाकुर की बेटी की शादी दस दिन पूर्व मुम्बई में हुई थी। 25 जनवरी को उसका रिसेप्शन पटना में हुआ। इस समारोह में सेलिन, उसका भाई कैमरन व अन्य कुछ विदेशी मेहमान भी शामिल होने आए थे। मूल रुप से सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर के मोरसंड निवासी पीके ठाकुर के परिजन सभी के साथ सोमवार को कुल देवता की पूजा के लिए अपने गांव जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब गाड़ी कटौझा के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही अमर-ज्योति बस ने विक्टा और मैक्सिमा गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें विक्टा के परखच्चे उड़ गए। इसमें विक्टा का चालक, सेलिन, उसका भाई और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को एसकेएमसीएच लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सेलिन व उसके चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके भाई व एक अन्य घायल को पटना के पारस हॉस्पीटल रेफर कर दिया है। मैक्सिमा में सवार मोनू साह व विश्वनाथ सिंह भी घायल हो गए। इनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। वहीं पास से गुजर रहे बाइक और उसपर सवार कमलेश बैठा व लालू बैठा भी चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों का स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया। एसकेएमसीएच में मृतका सेलिन के पास से पासपोर्ट मिला है। इसमें उसका जन्म स्थान कनाडा व निवासी यूएसए बताया गया है। मृतका के पिता लांस एंजिल्स में आर्थो सर्जन बताए जा रहे है। उधर, दुघर्टना के बाद घटनास्थल पर करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। औराई थानाध्यक्ष बबन बैठा ने लोगों को समझा कर जाम को हटवाया। तब जाकर उक्त मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।

chat bot
आपका साथी